जगदीप धनखड़ ने भरा उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन फार्म, पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा रहे मौजूद

- 6 अगस्त को होगा उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान, कांग्रेस की तरफ से मार्गेट अल्वा होंगी प्रत्याशी
दिल्ली। देश भर में चल रहे राष्ट्रपति पद के मतदान के बीच एनडीए की तरफ से जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन फार्म दाखिल कर दिया। इस दौरान पीएम मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्री और दिग्गज नेता मौजूद रहे। वहीं विपक्ष की तरफ से मार्गेट अल्वा को उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मैदान में उतारा गया है। मार्गेट राजस्थान की राज्यापाल रह चुकी हैं।
सोमवार दोपहर करीब 12 बजे जगदीप धनखड़, पीएम मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ संसद भवन पहुंचे और लोकसभा महासचिव कार्यालय में अपना नामांकन फार्म दाखिल किया। धनखड़ पश्चिम बंगाल के राज्यपाल रहे हैं। उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन फार्म दाखिल करने की अंतिम तारीख 19 जुलाई है, वहीं 6 अगस्त को मतदान होगा।