पुणे जा रही यात्री बस पुल की रेलिंग तोड़कर नर्मदा नदी में गिरी, 12 लोगों की मौत, 15 लोगों का किया रेस्क्यू

- बस में सवार थे करीब 50-55 यात्री, एसडीआएफ और बचाव दल मौके पर मौजूद
खरगौन। मध्य प्रदेश में सोमवार की सुबह कई परिवारों के लिए पीड़ा दायक रही। इंदौर से पुणे जा रही महाराष्ट्र परिवाहन की बस खलघाट के समीप संजय सेतु पुल से अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए नर्मदा नदी में गिर गई। बताया जा रहा है कि बस में करीब 50-55 यात्री सवार थे जिसमें से 15 लोगों को एसडीआरएफ की टीम ने सकुशल बाहर निकाल लिया है। नर्मदा नदी में पानी का बहाव अधिक होने के कारण बाकी लोगों का रेस्क्यू करने में गोताखोरों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही।
इंदौर-खरगौन हाईवे पर सुबह करीब 10 बजे लाल रंग की महाराष्ट्र परिवाहन की बस भीषण हादसे का शिकार हो गई। धामनोद में खलघाट के पास बस अनियंत्रित होकर संजय सेतु पुल से नीचे गिर गई। बताया जा रहा है कि आगे चल रहे किसी वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में चालक ने बस से संतुलन खो दिया और बस पुल से नीचे जा गिरी। घटना की जानकारी मिलते ही सीएम शिवराज और गृहमंत्री ने तत्काल राहत एवं बचाव दल को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया। वहीं वह पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं।
सीएम शिवराज ने लिया बस दुर्घटना पर संज्ञान
बस दुर्घटना की सूचना मिलते ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रशासनिक अमले को शीघ्र घटनास्थल पहुंचने के निर्देश दिए। बस में फंसे लोगों का रेस्क्यू आपरेशन प्रारंभ कर दिया गया है। सीएम ने एसडीआरएफ और एनडीआरएफ टीम के साथ ही आवश्यक संसाधन घटना स्थल पर भेजने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घायलों के समुचित इलाज और हर संभव इलाज का भरोसा दिलाया है।
15 लोगों को सकुशल बाहर निकाला, रेस्क्यू आपरेशन जारी है: नरोत्तम मिश्रा
गृहमंत्री नरोत्तम ने कहा कि घटना बहुत दुखद है। अभी घटना स्थल पर मौजूद अधिकारियों से जानकारी मिली है कि 15 लोगों को जिंदा बाहर निकाल लिया गया है। वहां पानी का प्रवाह बहुत तेज है अभी 12 लोगों की मौत की दुखद खबर मिली है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि बस में करीब 50-55 लोग सवार थे। इंदौर से केवल 12 लोग बस में सवार हुए थे।
