जनता के विश्वास को कभी टूटने नहीं देंगे, हर कसौटी पर खरे उतरेंगे: सीएम शिवराज
भोपाल। नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण के मतदान के नतीजे घोषित होते ही पूरे प्रदेश भर में बीजेपी में हर्ष का माहौल है। इस बार बीजेपी करीब 80 फ़ीसदी सीटों पर जीती है। इस जीत का श्रेय बीजेपी के दिग्गज नेता अपने जमीनी कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत को दे रहे हैं। वहीं सीएम शिवराज ने जनता के जनादेश का सम्मान करते हुए कहा आम जनता का विश्वास कभी टूटने नहीं देंगे, हर कसौटी पर खरे उतरेंगे।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा हम पहले भी जीतते थे लेकिन 55:45 का अनुपात रहता था। हम आधे से कुछ ही ज्यादा सीटें जीतते थे। इस बार नगर पालिकाओं में बीजेपी ने विजय का शानदार इतिहास रचा है, इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं और जनता का हृदय से आभार प्रकट करता हूं।
11 में से 7 नगर निगम सीटों पर जीती बीजेपी
सीएम शिवराज ने बताया कि नगर निगम के चुनाव में हम 7 सीटें जीत रहे, 3 में कांग्रेस और 1 में आप है लेकिन 3 में भी कांग्रेस पूरी तरह नहीं जीती। वार्डों के चुनाव में ग्वालियर, जबलपुर, सिंगरौली में भी बीजेपी को बहुमत प्राप्त हुआ। ग्वालियर में 66 में से 36 पार्षद हमारे जीते, कांग्रेस के केवल 19 पार्षद जीते। हमने 66 में विजय हासिल की है। वहीं जबलपुर में 79 में से 39 हमारे हैं, कांग्रेस के केवल 30 हैं। हम वहां भी बहुमत प्राप्त कर रहे हैं।