नगर सरकार के लिए मतदान जारी: मध्यप्रदेश में लोगों में दिख रहा मतदान को लेकर उत्साह, अबतक 54.6% हुआ मतदान
भोपाल। मध्य प्रदेश में आज नगरीय निकाय चुनाव के अंतिम चरण का मतदान हो रहा। प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है इसके बावजूद लोगों में मतदान को लेकर काफी उत्साह दिख रहा है। सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक चलने वाले मतदान के लिए चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
बारिश के मौसम के मद्देनजर मतदान केंद्रों पर वाटर प्रूफ टेंट लगाए गए हैं। आज 5 नगर निगम, 40 नगर पालिका और 169 नगर परिषद में मतदान हो रहा है। मतदान के लिए 6 हजार से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। यहां 49 लाख से अधिक लोग मतदान करेंगे। मतदान केंद्रों में कुल 12 हजार ईवीएम मशीने पहुंचाई गई हैं।
सतना में तेजी से बढ रहा मतदान प्रतिशत
दोपहर 1 बजे तक मध्य प्रदेश में 54.6 प्रतिशत मतदान हुआ है। सतना जिले में 60.1 %, मंदसौर जिले में 58.95%, सिवनी के केवलारी में 24.60% तथा छपारा में 21.50%, रीवा में 52%, गुना में 55% मतदान हुआ। रतलाम में मतदाताओं में मतदान को लेकर काफी कम रूची दिख रही है।
बसपा और कांग्रेस नेता पर मतदान प्रभावित करने का आरोप
मुरैना में बसपा से महापौर प्रत्याशी ममता मौर्य को पुलिस ने मतदान केंद्र से खदेड दिया। वह शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज मतदान केंद्र पर वोटरों को अपने पक्ष में वोट डालने के लिए कह रही थी। वहीं टीकमगढ़ के वार्ड क्रमांक-1 में मतदान के दौरान बीजेपी विधायक राकेश गिरी और कांग्रेस के पूर्व मंत्री यादवेंद्र सिंह बुंदेला के बीच झड़प हो गई। यादवेंद्र सिंह पर मतदान को प्रभावित करने का आरोप है।