भारी बारिश को लेकर शिवराज सरकार अलर्ट, सीप नदी में फंसे 6 लोगों का किया गया रेस्क्यू
सीहोर। मध्यप्रदेश में हो रही भारी बारिश को लेकर शिवराज सरकार अलर्ट मोड पर है। सभी जिला मुख्यालयों पर बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। शिवराज सरकार के मंत्री, प्रदेश के अधिकारी बारिश से बढ़ रहे जलस्तर और स्थिति की पल-पल की जानकारी ले रहे हैं।
नसरुल्लागंज स्थित ग्राम साल में सीप नदी के पास बन रहे स्टॉप डैम पर सोमवार शाम 20 मजदूर काम कर रहे थे। भारी बारिश की वजह से नदी में अचानक पानी का दबाव बढ गया और बाढ़ की स्थिति बन गई। करीब 6 मजदूर नदी के दूसरे छोर पर फंस गए। मामले की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ और होमगार्ड की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। बुधवार दोपहर नाव की मदद उन्हें सुरक्षित बाहर लाया गया।