मोदी और भाजपा का विरोध करते-करते कांग्रेसी करने लगे देश का विरोध: नरोत्तम मिश्रा
भोपाल। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस को एक बार फिर आडे हाथ लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेसी मोदी और भाजपा का विरोध करते-करते देश का विरोध करने लगे हैं। पीएम मोदी ने राष्ट्र को गौरवान्वित करने का काम किया है, लेकिन कांग्रेसी कभी उस दिशा में काम नहीं करेंगे।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सबको नगरीय निकाय चुनाव में मतदान करना चाहिए, लोकतंत्र में मतदान महादान होता है। उन्होंने सभी से मतदान कर मतदान का प्रतिशत बढ़ाने में योगदान की अपील की। वहीं राष्ट्रपति चुनाव को लेकर कहा कि मैं सभी विधायकों से आग्रह करूंगा की राष्ट्रपति चयन के लिए अंतर आत्मा की आवाज पर मतदान करेंं। पहली बार राष्ट्रपति पद पर जनजातीय वर्ग की बहन चुनी जाएंगी। राष्ट्रपति चुनाव के लिए नरोत्तम मिश्रा को प्रभारी बनाया गया है जबकि मंत्री विश्वास सारंग को सह प्रभारी बनाया गया है। 15 जनवरी को द्रोपदी मुर्मू भोपाल आने वाली हैं। वह यहां विधायक दल की बैठक में भाग लेंगी।