कटनी में भी खुलेगा सीएम राइज स्कूल, 38 करोड़ रुपए होंगे खर्च

कटनी। मध्यप्रदेश में बच्चों को बेहतर शिक्षा मुहैया कराने के हर संभव प्रयास कर रही शिवराज सरकार। कटनी में आयोजित जनसभा में सीएम शिवराज ने कहा हम शिक्षा का स्तर ठीक करने के लिए पूरे प्रदेश में सीएम राइज स्कूल प्रारंभ कर रहे।
कटनी में भी सीएम राइज स्कूल खुलेगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि स्कूल की बिल्डिंग 38 करोड़ रूपए से बनेगी। वहां लाइब्रेरी, लैब, स्मार्ट क्लास, खेल का मैदान होगा। यहां शहर के साथ ही गांव से भी बच्चों को बसों से स्कूल लाया जाएगा पढ़ाने के लिए।
मध्यप्रदेश में नहीं किसी को गला काटने की इजाजत: सीएम
सीएम शिवराज ने कहा कांग्रेस ने हमेशा आतंकवाद को बढ़ावा दिया। राजस्थान की तरह किसी को गला काटने की इजाजत मध्यप्रदेश की धरती पर नहीं है। ऐसे लोगों के खिलाफ हम सख्त से सख्त कार्रवाई करेंगे।