कमलनाथ और नकुलनाथ किस category में आते हैं खुलासा करें: डॉ नरोत्तम मिश्रा
भोपाल। पूर्व सीएम कमलनाथ द्वारा पंचायत चुनाव में Voting नहीं करने के बाद से बीजेपी के दिग्गज नेता उन पर जमकर निशाना साध रहे हैं। वहीं नकुलनाथ ने अपने एक गलत बयान से मामले को और हवा दे दी है। मामले में अब गृह मंत्री डाॅ नरोत्तम मिश्रा का नकुलनाथ और कमलनाथ से सवाल है कि क्या यह लोग जनता में नहीं आते यह लोग अपनी कैटेगरी स्पष्ट करें।
गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने मामले में तीखी प्रतिक्रिय व्यक्त करते हुए कहा कि यह दोनों पिता पुत्र देश की जनता को बताए कि यह जनता में नही आते, आते है तो वोट क्यों नही देते। आखिर किस केटेगरी में आते है उन्हें खुलासा करना चाहिए। अंग्रेजी में एक कहावत है लाइक फादर, लाइक सन कमलनाथ भी वोट नही देते है उसी तरह उनके पुत्र नकुलनाथ भी वोट नही देते हैं। उनकी नज़र में वोट केवल जनता देती है। कमलनाथ और नकुलनाथ की सोच सामंतवादी है यह इससे ही स्पस्ट हो जाता है। दरअसल दोनों पिता पुत्र का लोकतंत्र पर विश्वास ही नहीं है। ज्ञात हो कि छिंदवाड़ा में रविवार को मीडिया द्वारा पिता के वोट नहीं डाले जाने के सवाल पर नकुल नाथ ने कहा था वोट तो जनता देती है।