मुख्यमंत्री 8 को सीहोर, बालाघाट, नर्मदापुरम और रायसेन चुनाव प्रचार में

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान 8 जुलाई को सीहोर, बालाघाट, नर्मदापुरम और रायसेन चुनाव प्रचार में रहेगें। मुख्यमंत्री पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान 8 जुलाई को प्रातः 9.40 बजे सीहोर जिले के जैत में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। दोपहर 1 बजे बालाघाट में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। शाम 4.10 बजे नर्मदापुरम जिले के सिवनी मालवा में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा करेंगे। श्री चौहान शाम 5.50 बजे रायसेन जिले के मंडीदीप में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो और जनसभा को संबोधित करेंगे। श्री चौहान रात्रि 8.30 बजे भोपाल पहुंचेंगे।