उल्लेखनीय काम करने वाले 61 पुलिसकर्मियों को मिलेगा रूस्तमजी अवार्ड
भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार एक बार फिर नक्सल विरोधी गतिविधियां रोकने में अच्छा काम करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने वाली है। पुलिस ने ऐसे 61 पुलिसकर्मियों की सूची बनाई है जिन्हें रूस्तम जी अवार्ड से सम्मानित किया जाएग। गृह मंत्रालय ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। ज्ञात हो कि कोरोना कॉल में पिछले 2 साल से पुलिसकर्मियों को रूस्तम जी अवार्ड नहीं मिल पाया है।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि नक्सल विरोधी गतिविधियों और दांगे आदि रोकने में उल्लेखनीय कार्य करने वाले मध्य प्रदेश पुलिस के जवनों को जल्द ही सम्मानित किया जाएगा। अभी 61 पुलिसकर्मियों की सूची तैयार हुई। इन्हें तीन श्रेणी- परम विशिष्ट, अति विशिष्ट और प्रमाण पत्र श्रेणी में रखा गया है। इसमें 5 लाख से लेकर 50 हजार तक का पुरूस्कार दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि यह पुरूस्कार दिए जाने से पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ेगा और वह बेहतर, प्रभावी तरीके से नक्सल विरोधी गतिविधियों को रोकने के लिए काम कर सकेंगे।