हम किसी के विरोधी नहीं हैं, लेकिन देवी-देवताओं का अपमान नहीं सहेंगे: सीएम शिवराज
सिरोंज। मां काली पर विवादित बयान देकर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा चौतरफ घिर रही हैं। पहले तो उनके बयान से उन्हीं की पार्टी ने किनारा कर लिया। वहीं अब देशभर में फिल्ममेकर और टीएमसी सांसद का विरोध हो रहा है। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज ने स्पष्ट रूप से कहा है कि अगर कोई देवी-देवताओं का अपमान करेगा तो उसे छोडा नहीं जाएगा।
सिंरोज में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम किसी के विरोध नहीं हैं, लेकिन किसी धर्म की भावना आहत नहीं होनी चाहिए। देवी मां काली का अपमान हम नहीं सहेंगे और इसलिए मध्य प्रदेश पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। किसी की आस्था को चोट नही पहुंचनी चाहिए। हम आतंकवाद और आतंकवादियों के विरोधी हैं। शिवराज सरकार भ्रष्टाचार, अपराध करने वालों को छोडेगी नहीं।
गुंडे बदमाशों को छोडेंगे नहीं: शिवराज
सीएम ने कहा जो जनता का खून चूस्ते हैं, माफिया हैं हम उनके विरोधी हैं। अगर किसी बहन-बेटी की तरफ गलत नजर उठी तो ऐसा व्यक्ति जेल तो जाएगा ही लेकिन साथ ही मामा का बुलडोजर भी चलेगा। कई लोगों ने जमीन कब्जा कर रखी थी, मैंने माफियाओं से 16 हजार करोड रूपए कीमत की 21 हजार एकड जमीन मुक्त कराई है, ये जमीन गरीबों में बाटूंगा।
गरीब बनेगा जमीन का मालिक
सीएम ने कहा गांव और शहर में कोई गरीब बिना जमीन के नहीं रहेगा। मध्य प्रदेश की धरती पर शिवराज सरकार सामाजिक क्रांति कर रही है। हमने ग्रामिण क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री भू-आवासीय योजना बनाई, लोगों के आवेदन आना शुरू हो गए हैं। शहर में लोगों को पट्टा देकर जमीन का मालिक बनाएंगे और फिर वहीं मकान बनाने का पैसा देंगे।