मां काली पर विवादित बयान देने वाली सांसद पर शिवराज सरकार ने दर्ज करवाई एफआईआर
—
भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर देवी—देवताओं को लेकर अपना रूख स्पष्ट कर दिया है। सीएम शिवराज का मत है कि ऐसे लोग जो देवी—देवताओं का अपमान, विवादित बयानबाजी करते हैं उनके लिए समाज में कोई स्थान नहीं है। टीएमी सांसद महुआ मोइत्रा ने मां काली को लेकर विवादित टिप्पणी कर हिंदू देवी—देवताओं का अपमान किया हैं, जिसके बाद से देशभर में उनकी निंदा हो रही है। उनके विवादित बयान से आहत होकर शिवराज सरकार की तरफ से भोपाल क्राइम ब्रांच में धार्मिक भावनाएं आहत करने समेत विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज करवाई गई है।
फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई द्वारा निर्मित डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली अपने पोस्टर रीलिज के बाद से ही विवादों से घिर गई है। हिंदूओं की धार्मिक भावनाएं आहत करने के चलते कई राज्यों में फिल्ममेकर के खिलाफ एफआईआर हो चुकी है। इस बीच टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने एक टीवी शो में मां काली को लेकर विवादित टिप्पणी दे दी। उन्होंने कहा कि मां काली के कई रूप हैं मेरे लिए वह मांस और शराब स्वीकारने वाली देवी हैं, हालांकि लोगों की अलग राय होगी लेकिन मुझे उससे कोई परेशानी नहीं है। इस बयान के बाद से टीएमसी ने अपना बचाव करते हुए इसे महुआ मोइत्रा का निजी बयान बताते हुए पूरे मामले से किनारा कर लिया। वहीं अब इस मामले की आग मध्य प्रदेश तक पहुंच चुकी है। सुबह से ही पूरे प्रदेश में सोशल मीडिया पर टीएमसी सांसद के बयान की निंदा की जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते भोपान क्राइम ब्रांच पुलिस ने टीएमसी सांसद के खिलाफ धारा 295—ए के तहत मामला दर्ज किया है।