CM शिवराज का कमलनाथ पर तंज, कहा- ‘कमलकुंज’ तो बन गया लेकिन गरीबकुंज भी तो बनना चाहिए

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान छिंदवाड़ा में भाजपा द्वारा आयोजित जनसभा में जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुए। इस दौरान एक दिव्यांग बालक के परिजनों ने उनसे मुलाकात कर इलाज की व्यवस्था का अनुरोध किया तभी सीएम ने वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल आदेश देते हुए चिकित्सा की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
सीएम ने अपने भाषण में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की योजनाएं हों, या हमारी प्रदेश की योजनाएं हों, सभी के हितग्राही आज मुझे मिले। आज मुझे वो बेटियाँ मिली जिन्हें मैंने गोद में खिलाया था, लाड़ली लक्ष्मी बनाया था। आज वो बेटियाँ बड़ी हो गई हैं, कॉलेज जाने लगी हैं, उनके लिए मैं लाड़ली लक्ष्मी 2.0 लाया हूँ।
सीएम का कमलनाथ पर तंज
सीएम ने कमलनाथ को घेरते हुए कहा कि छिंदवाड़ा के बहनों और भाइयों, कमलनाथ जी ने संबल योजना बंद कर दी। मैं कमलनाथ जी से पूछना चाहता हूँ, आपने अपने बेटे को तो सांसद बना दिया, लेकिन गरीबों की योजना क्यों बंद कर दी? हमने संबल योजना में गरीब को जन्म से लेकर मृत्यु होने तक, सहायता दी थी। सीएम ने फिर कहा मैं कमलनाथ से पूछना चाहता हूँ कि गरीब ने आपका क्या बिगाड़ा था, जो आपने संबल योजना बंद की? सभी पार्षद प्रत्याशियों से कहता हूँ, जाकर अपने-अपने वार्डों में कह देना, संबल योजना मैंने फिर संबल योजना चालू कर दी है!
वो दिल तोड़ते हैं, हम दिल जोड़ते हैं : सीएम
सीएम ने कहा कि वो दिल तोड़ते हैं, हम दिल जोड़ते हैं। वो संबल योजना में नाम काटते हैं, हम संबल योजना में नाम जोड़ते हैं! मैं कमलनाथ जी से पूछना चाहता हूँ कि क्या कभी आपने पॉलिश करने वालों, हाथ ठेला चलाने वालों, रेहड़ी-पटरी वालों, फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों को एक धेला भी दिया है? गरीब का चूल्हा जलना चाहिए, उसकी रोटी चलना चाहिए, आजीविका चलना चाहिए! कमलनाथ और उनकी सरकार ने तो कभी मुफ़्त में गेहूँ और चावल नहीं दिया। हम तो प्रति व्यक्ति 10 किलो अनाज गरीबों को दे रहे हैं। कमलनाथ ने बड़ी-बड़ी बातें की थी! कहा था कि हम सभी गरीब को 450 वर्ग फुट जमीन देंगे या ढाई लाख देंगे, क्या दिया? हमने तो गरीब को जमीन का मालिक बनाने के लिए मुख्यमंत्री भू-आवासीय अधिकार योजना चालू कर दी!
कमलकुंज बन गया, गरीबकुंज रह गया: सीएम
शहरों में हमारा गरीबों का मकान बनाने का अभियान जारी है। अकेले छिंदवाड़ा शहर में 12 हजार मकान बन गए हैं या बन रहे हैं।
छिंदवाड़ा में कमलनाथ जी का कमलकुंज तो बन गया लेकिन गरीबकुंज भी तो बनना चाहिए! राजनीति लोगों के भलाई और उनके कल्याण के लिए होती है। सीएम ने कहा कि हमने गाँवों में स्वसहायता समूह बनाए थे, अब शहरों में भी स्वसहायता समूह बनाए जाएंगे। लाड़ली लक्ष्मी योजना ने चमत्कार कर दिया है। आज 1,000 बेटों पर 970 बेटियाँ पैदा हो रही हैं।
जनता के कल्याण की योजना आई, कमलनाथ ने टांग अड़ाई
सीएम ने गजब का तंज करते हुए कहा कि कमलनाथ जी, आपने तो पीएम आवास योजना के तहत गरीबों के 2 लाख मकान ही वापस करवा दिए। जब भी जनता के कल्याण की योजना आई, उसमें कमलनाथ जी ने टांग अड़ाई! जब कमलनाथ जी ने अकड़ के घोषणा की कि गरीब बेटियों के कन्यादान की राशि बढ़ाकर 51 हजार कर देंगे, तो मैं खुश हुआ लेकिन बेटियों की शादी हुई, भांजे-भांजी आ गए पर वो रुपये आज तक नहीं आये। जब रोजगार देने की बात आई तो कमलनाथ जी ने युवाओं को बैंड बजाने और ढोर चराने की ट्रेनिंग देने की बात कर दी। मैं आप सभी से आग्रह करता हूँ कि अनंत धुर्वे जी को अपना आशीर्वाद दीजिए, ये आपकी सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे!