इंदौर पुलिस कंट्रोल रूम परिसर में TI ने महिला पुलिसकर्मी को मारी गोली और फिर कर लिया सुसाइड

भोपाल। श्यामला हिल्स थाने में पदस्थ टीआई हाकम सिंह पवार ने इंदौर के पुलिस कंट्रोल रूम में खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया । बताया जा रहा है कि उन्होंने पहले एक महिला पुलिसकर्मी को गोली मारी और फिर खुद अपनी जान दे दी। टीआई भोपाल से छुट्टी लेकर इंदौर गए हुए थे।
पुलिस के मुताबिक करीब 3 माह पहले ही टीआई हाकम सिंह पवार की श्यामला हिल्स थाने में पोस्टिंग हुई थी। वह पूर्व में इंदौर के खुडैल, सिमरोल और सराफा थाने में पदस्थ रहे थे । इसके बाद वे खरगोन के महेश्वर और भीकनगांव में भी पदस्थ रहे। वह 3 दिन की छुट्टी लेकर इंदौर गए थे । उन्हें अगले एक दो दिन में भोपाल आना था। शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे वह इंदौर पुलिस कंट्रोल रूम में पदस्थ महिला एएसआई से मिलने पहुंचे थे। यहां कार के पास दोनों बात कर रहे थे तभी अचानक किसी बात पर वह काफी नाराज हो गए। टीआई ने महिला पुलिसकर्मी पर पिस्टल से गोली चलाई और फिर खुद को गोली मार ली। टीआई की मौके पर मौत हो गई जबकि महिला पुलिसकर्मी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मौके पर पहुंचे पुलिस कमिश्नर
घटना की जानकारी मिलते ही इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र मौके पर पहुंच गए। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है अभी महिला पुलिसकर्मी की हालत गंभीर है। उसके साथ पदस्थ अन्य महिला पुलिसकर्मियों से भी मामले में जानकारी जुटाई जा रही है।