वीरांगना रानी दुर्गावती महिला सशक्तिकरण का प्रतीक हैं, उनका जल प्रबंधन अद्भुत था- CM शिवराज

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जबलपुर में महान वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उनके साथ जबल जबलपुर की भाजपा कार्यकर्ता साथ रहे।सीएम ने अपने भाषण के दौरान कहा कि वीरांगना रानी दुर्गावती महिला सशक्तिकरण का प्रतीक हैं, स्वाभिमान का प्रतीक हैं। रानी दुर्गवती कुशल शासक थीं, उनका जल प्रबंधन अद्भुत था।उन्होंने विकास के अनेक काम किये और मुग़लों के दाँत खट्टे किए। मैं उनके चरणों में प्रणाम करता हूँ।
सीएम ने आगे कहा कि रानी दुर्गवती के बाद जल प्रबंधन पर सबसे ज्यादा ध्यान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने दिया है। मोदी जी ने हर जिले में 75 अमृत सरोवर बनाने की प्रेरणा दी है। हमने सामुदायिक वन प्रबंधन का अधिकार जनजातीय समुदाय को दिया, PESA एक्ट लागू किया। हमने व्यवस्था की कि ग्राम सभा ही तेंदुपत्ता तोड़े और वही बेचे। हमने तय किया कि इमारती लकड़ी की बिक्री की 20% राशि जनजातीय समुदाय को दी जाएगी। जनजातीय भाई-बहन इज्जत से जिंदगी जीयें, हम इसके लिए काम कर रहे हैं।
सीएम ने कहा कि मुझे कहते हुए गर्व है कि जनजातीय नायकों का सर्वोच्च सम्मान भारतीय जनता पार्टी की सरकार के कार्यकाल में ही हुआ है।रानी दुर्गावती का पाठ पाठ्यक्रम में पढ़ाया जाएगा।आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की अगुवाई में हमने श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी का राष्ट्रपति पद के लिए फॉर्म भरवाया है। मैं बहुत आनंदित हूँ और गदगद हूँ।