कमलनाथ का हाथ विधायक के साथ ही है, बाकी कांग्रेसी तो अनाथ हो गए हैं- CM शिवराज का कांग्रेस पर तीखा वार
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सतना में बीजेपी द्वारा आयोजित सतना महापौर प्रत्याशी की जनसभा में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी में अंतर देखो। हमने एक कार्यकर्ता को उम्मीदवार बनाया है, लेकिन कांग्रेस में विधायक को ही प्रत्याशी बना दिया गया। हमने पूरे मध्यप्रदेश में विधायक को चुनाव नहीं लड़वाया लेकिन कमलनाथ का हाथ विधायक के साथ ही है, बाकी कांग्रेसी तो अनाथ हो गए हैं और कमलनाथ महाराष्ट्र निकल गए।
जनजातीय बहन राष्ट्रपति बनेगी तो इतिहास रचा जाएगा
सीएम ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक जनजातीय बहन को राष्ट्रपति बना रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में नया इतिहास रचा जा रहा है। कांग्रेस के विधायक ने सोचा कि विधायकी में कुछ नहीं रखा, असली माल तो नगर निगम में है! मेरे द्वारा स्मार्ट सिटी के लिए भेजे गए रु. 1,000 करोड़ रुपये पर इनकी नजर है। कांग्रेस के राज में सतना एक बड़ा गाँव था! भाजपा के राज में यहाँ अत्याधुनिक कंट्रोल-कमांड सेंटर बन रहा है, मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार है।
सीएम ने गिनाईं जनता को मिली सौगातें, कांग्रेस-कमलनाथ पर किया हाथ साफ
सीएम ने कहा रास्ते में मुझे बहनों ने धन्यवाद दिया कि उनका मकान बन गया है। एक तरफ भाजपा ने विकास किया और दूसरी तरफ गरीबों का कल्याण किया।
- 1.22 लाख से ज्यादा लोगों को मुफ़्त राशन बाँटा जा रहा है।
- मोदी जी 5 किलो राशन दे रहे हैं, हम भी 5 किलो राशन दे रहे हैं। कमलनाथ जी ने तो गरीबों के नाम ही संबल योजना से काट दिए थे।
- हमने लगभग 5,000 लोगों को मकान बनाने का पैसा दिया है। 2 साल के अंदर सभी को पक्का मकान बनाने के पैसे दे दिए जाएंगे।
- जिनके पास पट्टे नहीं है, उन्हें जमीन का पट्टा देंगे और उस पर मकान बनाने का पैसा भी दिया जाएगा। कांग्रेस ने कभी मकान नहीं दिया, रसोई गैस के कनेक्शन नहीं दिए, आखिर क्यों कांग्रेस को वोट दें।
- संबल योजना फिर से चालू कर दी गई है। जिनके नाम कमलनाथ ने काटे, उन सभी के नाम जोड़ दिए जाएंगे। कमलनाथ ने तो गर्भवती बेटियों के लड्डू के पैसे भी खा लिए।
- जब कांग्रेस की सरकार थी, कमलनाथ जी ने घोषणा की कि रु. 51,000 दूंगा! बेटी की शादी हो गई, बेटी ससुराल पहुँच गई, भांजे-भांजी आ गये लेकिन कमलनाथ के पैसे नहीं आये!आज हम बेटियों की शादी भी कर रहे हैं और रु. 55,000 भी दे रहे हैं।
- आयुष्मान भारत योजना बन गई है, गरीब को 5 लाख रुपये तक का इलाज प्राइवेट अस्पताल में सरकार करवाएगी।
- हमने बेटियों के कल्याण के लिए पहले लाड़ली लक्ष्मी योजना चालू की, लाड़ली लक्ष्मी 2.0 चालू की। अब मध्यप्रदेश में 1,000 बेटों पर 970 बेटियाँ पैदा होती हैं।
- कांग्रेस में कई बड़े लोगों ने षड्यंत्र किया कि सारी पढ़ाई अंग्रेजी माध्यम से होना चाहिए। गरीब के बेटे-बेटी को यदि अंग्रेजी नहीं आती, तो वो पढ़ाई में पीछे रह जाते हैं। हमने तय किया है कि मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिन्दी माध्यम से की जाएगी। बड़े-बड़े लोगों के बच्चे ही आगे नहीं निकलेंगे, गरीब के बच्चे भी आगे निकलेंगे।
सीएम का सतना प्लान
सीएम ने अपना भावी विजन बताते हुए कहा कि आने वाले पाँच साल में हम एक नया सतना बनाना चाहते हैं। क्लीन सिटी सतना, ग्रीन सिटी सतना, स्वच्छ शहर सतना, स्टार्टअप सिटी सतना, हाइटेक सिटी सतना हम बनाना चाहते हैं। कांग्रेस अगर आ गई तो सोचो स्मार्ट सिटी के 1,000 करोड़ रुपये का क्या होगा!मैं आपको सावधान करने आया हूँ, अगर कांग्रेस का महापौर बन गया तो जनता के अधिकार का पैसा खा जाएगा। धोखे में मत आना! गरीब कल्याण के लिए, सतना के नवनिर्माण के लिए, विकास के लिए, नौजवानों के बेहतर भविष्य के लिए, सतना में उद्योग के लिए, व्यापार के विकास के लिए, छोटे स्ट्रीट वेंडर्स के लिए भाजपा जरूरी है!
जनसभा के दौरान एक वाकया ऐसा हुआ जब सीएम मंच पर बैठे थे तभी अपनी बेटी के स्वास्थ्य को लेकर परेशान सुजीत पंकज भीड़ में से सीएम को आवाज लगा रहे थे। तभी सीएम ने उन्हें मंच पर बुलाकर उनकी समस्या सुनी, बेटी की आशीर्वाद दिया और इलाज की पूरी व्यवस्था करने के अधिकारियों को निर्देश भी दिए।