वाल्मीकि समाज के लोगों ने Congress महापौर प्रत्याशी विभा पटेल का किया विरोध
- वार्ड-56 से कॉन्ग्रेस द्वारा वाल्मीकि समाज के राहुल दहिया का टिकट काटने का किया विरोध
- लोगों का कहना: चुनाव में कांग्रेस को भुगतना पड़ेगा खामियाजा
भोपाल। कांग्रेस पार्टी को अपने ही पार्षद प्रत्याशियों का टिकट बदलने पर नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है। अब कांग्रेस रहवासियों और कार्यकर्ताओं की नाराजगी दूर करने के लिए तरह-तरह के प्लान बना रही है। वहीं इस बीच वार्ड-56 में प्रचार करने पहुंची महापौर प्रत्याशी विभा पटेल को वाल्मीकि समाज के लोगों ने घेर लिया और टिकट काटने का निर्णय बदलने के लिए नारेबाजी की।
वाल्मीकि समाज के लोगों और कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पार्टी ने वाल्मीकि समाज के राहुल दाहिया का टिकट काटकर ठीक नहीं किया, इससे वाल्मीकि समाज में काफी नाराजगी है। हाल ही में कांग्रेस ने नई सूची में वार्ड-56 से राहुल दहिया की जगह राजेश कुमार शुक्ला को प्रत्याशी बनाया है। लोगों का आरोप है कि जब भी किसी पार्षद प्रत्याशी का टिकट काटा जाता है तो उस पर प्रश्नचिन्ह क्यों नहीं खड़ा होता कि आखिर क्यों टिकट काटा गया। रहवासियों और कार्यकर्ताओं का कहना है कि कांग्रेस पार्टी ने राहुल दाहिया का टिकट काटकर ठीक नहीं किया यह सीट भी अब कांग्रेस के हाथ से चली जाएगी।
तुम्हें नहीं लगेगा कि तुम पार्षद नहीं हो: विभा पटेल
विभा पटेल ने वाल्मीकि समाज के लोगों से कहा कि मैंने किसी का टिकट नहीं कटवाया। मुझे जीत जाने दो फिर हम ऐसा माहौल बनाएंगे की तुम लोगों को लगेगा ही नहीं की तुम पार्षद नहीं हो, हम सबको सम्मान देंगे।