उज्जैन में BJP महापौर प्रत्याशी की जन आशीर्वाद रैली में शामिल हुए CM शिवराज, कमलनाथ पर साधा निशाना

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी उज्जैन में महापौर प्रत्याशी की जन आशीर्वाद रैली और जनसभा में शामिल हुए। पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में महाकाल चौराहे से जनआशीर्वाद रैली प्रारंभ हुई। सीएम ने अपने उद्बोधन में कहा कि मेरी बहनों मेरे भाइयों, भांजे-भांजियो, रिमझिम बारिश हो रही है यह इंद्र महाराज प्रसन्न है उन्होंने बारिश शुरु कर दी है लेकिन बारिश में भी आप डटे हुए हैं। सीएम ने कहा कि आज इंद्र बरसात कर रहे हैं भारतीय जनता पार्टी और मामा विकास की बरसात करेंगे चिंता मत करना।

पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कही बड़ी बात

सीएम शिवराज ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत अब विश्व गुरु बन रहा है, तेजी से आगे बढ़ रहा है, चारों दिशाओं में देश का विकास हो रहा है। बड़ी बात कहते हुए सीएम ने कहा कि एक तरफ मोदी जी की सरकार और दूसरी तरफ मध्यप्रदेश की अपनी सरकार डबल इंजन की ये सरकार उज्जैन को तीन लोक से न्यारा बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

महापौर प्रत्याशी मुकेश की तारीफ में कहे शब्द

सीएम महापौर प्रत्याशी मुकेश की तारीफ करते हुए बोले कि पार्षद के हमारे सभी प्रत्याशीगण और मेरे साथ जो मेरे बगल में खड़े वो मुकेश हैं जो, प्लेटफार्म पर घूमते हुए बच्चों को वहां से लेकर आता हैं और उन्हें पाढशाला में पढ़ाई करवाता है। मुकेश भारतीय जनता पार्टी का जमीन से जुड़ा हुआ व्यक्ति है। मुकेश टटवाल उज्जैन का लाल है।

महाकाल कॉरीडोर अद्भुत बनेगा: CM

सीएम ने कहा कि जरा उज्जैन वाले कल्पना करके देखो जब कांग्रेस की सरकार थी तब उज्जैन का विकास कैसा था, पहले 2003 तक कस्बा जैसा लगता था, जहां भगवान श्री कृष्ण ने शिक्षा प्राप्त की ऐसे उज्जैन का पिछले 15 साल में स्वरूप बदल गया है। सीएम ने एक किस्सा याद करते हुए कहा कि 2016 में अपना जो सिंहस्थ हुआ; वह अद्भुत सिंहस्थ था। आप देख रहे हैं, उज्जैन के चारों तरफ सड़कें, फ्लाईओवर, ओवर ब्रिज, मंदिरों का जीर्णोद्धार होगा ऐसी किसी ने कल्पना नहीं की थी।

सीएम ने बताया कि 4 हजार करोड़ रुपया उस समय उज्जैन के विकास पर खर्चा किए गये थे।पहली बार ऐसा हुआ कि 450 करोड़ रूपया की लागत से मंदिरों का जीर्णोद्धार हुआ, नई सड़कें, मार्गों का चौड़ीकरण, शिप्रा नदी पर वैकल्पिक पुल बनाकर जोड़ने का काम किया, (मुक्तेश्वर महादेव मंदिर से रणजीत हनुमान मार्ग तक पुल का निर्माण) क्षिप्रा मैया पर पुल का निर्माण, कितने काम किये हैं। सीएम ने लोगों से पूछते हुए कहा कि ईमानदारी से दिल पर हाथ रखकर बताना, महाकाल महाराज के कारीडोर का जो विकास और निर्माण हो रहा है। सचमुच में यह कारीडोर ऐसा होगा, कि पूरी दुनिया में अद्भुत उज्जैन हमारा होगा।

कांग्रेस ने कोई विकास के काम नहीं किये : CM

सीएम ने सभा मे जनता से सवाल करते हुए कहा कि जितने भी लोग हमें सुन रहे हैं, आप दिल पर हाथ रखकर बताना; हमने जितने विकास के काम उज्जैन में किए, कभी कांग्रेस ने किए क्या ? और अभी और भी विकास के काम होंगे, अभी तो यह अंगड़ाई है।सीएम ने काँग्रेस और कमलनाथ पर तंज करते हुए कहा कि कांग्रेस में कार्यकर्ता का काम ही नहीं है। चुनाव कौन लड़ेगा विधायक जी चुनाव लड़ेंगे। यहां भी विधायक, इंदौर में भी विधायक, सतना में भी विधायक, तो तुम्हारे बाकी के कार्यकर्ता भाड़ झोंकेंगे कमलनाथ। सीएम ने अंतर बताते हुए कहा कि यह देखो अंतर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस में, हमने तय किया यह कोई नियम नहीं है कि, विधायक मेयर नहीं बन सकता। विधायक स्वाभाविक उम्मीदवार के रूप में हमारे पास थे लेकिन, हमने तय किया जो विधायक हैं वो मेयर का चुनाव नहीं लड़ेंगे। एक व्यक्ति, एक पद हम नए कार्यकर्ताओं को मौका देंगे।

सीएम ने बताया उज्जैन के विकास का प्लान

सीएम ने अपना विजन बताते हुए कहा कि यह उज्जैन आध्यात्म की नगरी बनेगा, स्वच्छता का प्रतीक बनेगा उज्जैन, (भगवान श्रीकृष्ण ने पढ़ाई की थी) एजुकेशन हब बनेगा उज्जैन, स्मार्ट सिटी बनेगा उज्जैन। भविष्य में मेट्रो भी इंदौर से उज्जैन आयेगी। सीधा रेलवे स्टेशन से महाकाल महाराज के दर्शन करने जाना हो, तो केवल सड़क मार्ग से नहीं, आधुनिक कार बनाकर हवाई मार्ग से भी ले जाएंगे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Open chat
Hello 👋
For more details contact us