जनजातीय समाज के पास है अद्भुत चिकित्सकीय ज्ञानः CM
. अमरकंटक स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के नवनिर्मित शैक्षाणिक आवासीय भवन का हुआ लोकार्पण
. कार्यक्रम में वर्चुअली जुडे सीएम शिवराज और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
भोपाल। अमरकंटक मेें इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के नवनिर्मित शैक्षाणिक आवासीय भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में सीएम शिवराज और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह वर्चुअली जुड़े। कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने जनजातीय समाज की जमकर तारीफ की। सीएम ने कहा हमारे जनजातीय समाज के लोग जिन वनों में निवास करते हैं वहां अद्भुत जडी बूटियों का खजाना है।
प्रदेश में 21 प्रतिशत से ज्यादा जनजातीय समाज निवास करता है। इनके जीवन मूल्य, परंपराए, गौरवशाली इतिहास सचमुच में प्रदेश और देश को गौरवान्वित करता है। जनजातीय समाज के लोग काफी सीधे और सरल हैं और ये अपनी अनूठी संस्कृति को साथ लेकर चलने वाला समाज है। जनजातीय समाज का देश की लडाई में अद्भुत योगदान है, ये समाज कभी भी विरोधियों के सामने झुका, दबा नहीं।
आर्थिक रूप से जनजाति समाज को मजबूत किया जा रहा
मध्यप्रदेश सरकार देवारण्य योजना के तहत जडी बूटियों वनोपज का संग्रहण, प्रोसेसिंग कर उससे दवाई और अन्य सामाग्रियों के माध्यम से चिकित्सा की व्यवस्था कर रही है। जनजातीय समाज को आर्थिक रूप से संपन्न करने के काम में प्रदेश सरकार लगी हुई।
जनजातीय नायकों ने अंग्रेजों से अपना लोहा मनवाया
सीएम शिवराज ने बताया कि भगवान बिरसा मुंडा, टंटया मामा, शंकरशाह, रघुनाथशाह, भीमा नायक, खज्जा नायक ने आजादी की लडाई में अंग्रेजों के दांत खट्टे कर दिए। ये समाज सबको साथ लेकर चलते है इसने हमेशा देश को मजबूत करने का काम किया है।