MPSU ने विश्वविद्यालय में कुलपति ना मिलने पर विवि के मैन गेट पर चस्पा किया ज्ञापन, विवि क्यों बचा रहा पेपर लीक के जिम्मेदार को
आज मध्यप्रदेश छात्र संगठन द्वारा विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन मे एम पी एस यू द्वारा बी ए एम एस प्रथम वर्ष के अनाटॉमी प्रश्न पत्र लीक के मास्टर माइंड परीक्षा नियंत्रक सचिन कुचिया सहायक कुलसचिव पंकज बुधोलिया व मॉडरेटर निधि श्रीवास्तव पर निलंबित व एफ आई आर कर हाई लेबल जांच की माँग की है।
एम पी एस यू के अभिषेक पांडये का कहना है कि मेडिकल प्रोफेशन नोबल प्रोफेशनकी श्रेढ़ी मे आता है। पूर्व मे भी विश्वविद्यालय मे अयोग्य ओर भ्रष्टाचार मे लिप्त अधिकारीयों द्वारा उत्तरपुस्तिका जलाने- गलाने, रिजल्ट आऊट करने मे विश्वविद्यालय एवं संस्कारधानी की छवि पर धूमिल हो चुकी है अब एक बार पुनः शातिराना तरीके से विश्वविद्यालय के अधिकारीडॉ सचिन कुचिया पंकज बुधोलिया एवं निधि श्रीवास्तव की पूर्व प्लानिंग के तहत एक समय मे एक साथ छुट्टी पर रहते 2जगह डुयटी कर निजी महाविधालय के हितो को ध्यान मे रखकर पेपर लीक को अंजाम दिया अभिषेक पांडेय द्वारा बताया गया की एक अधिकारी एक समय पर दो जगह डूएटी कैसे कर सकता है जब विश्वविद्यालय मे मॉडरेटर का मोबाइल प्रतिबन्ध है तो फिर उसे पेपर शुरू होने के पहले विश्वविद्यालय से किस आधार पर जाने दिया ओर विश्वविद्यालय के अधिकारीयों मंशा ही इस बात से प्रमाणित होती है की छुट्टी पर रहते अधिकारी से एक समय मे एक नहीं दो दो अति संवेदनशील कार्य कराये गए जो विश्वविद्यालय के अधिकारीयों की मिलीभगत को प्रमाणित करता है।
हमारी माँग है कि विश्वविद्यालय ओर संस्कारधानी के नाम को कलंकित करने वाले पेपर लीक के मास्टर माइंड अधिकारी परीक्षा नियंत्रक सचिन कुचिया पंकज बुधोलिया एवं निधि श्रीवास्तव को तत्काल निलंबित व एफ आई आर कर उच्च स्तरीय जांच कराई जाये व अनाटॉमी का सुबहः का पेपर भी लीक है उसे भी रद्द किया जाये यदि हमारी माग नहीं मानी जाती तो हम उग्र आंदोलन करेंगे व 19 तारीख़ को जबलपुर आ रहे राज्य पाल महोदय को ज्ञापन सोपगआज विश्वविद्यालय मे ज्ञापन के समय इस दौरान ईशु सिंह जतिन कनौजिया आकाश खरे, रितिक असाटी ,अनमोल दुबे,हर्ष लोधी,आदित्य चौरसिया,अनिकेत चक्रवर्ती,अनुराग लोधी, सार्थक तिवारी आदि छात्र उपस्थित थे