अगर राहुल गांधी ने गड़बड़ नहीं की तो डर क्यों रहे हैं- दिल्ली में बोले CM शिवराज
दिल्ली। ईडी द्वारा पूछताछ करने के लिए राहुल गांधी को बुलाने पर कांग्रेसियों द्वारा सडको पर प्रदर्शन शुरू कर दिया गया है। कांग्रेसियों ने अपने प्रदर्शन को सत्याग्रह नाम दिया है। कांग्रेसियों के इस प्रदर्शन को मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज ने ढोंग कहा है। सीएम शिवराज ने सार्वजनिक तौर पर कहा कि अगर राहुल गांधी और कांग्रेस ने कोई गड़बड़ नहीं की तो वह घबरा क्यों रहे हैं जाए और खुलकर ईडी को जांच में मदद करें।
नेशनल हेराल्ड मामले में सोमवार सुबह ईडी दफ्तर में राहुल गांधी को पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर उनके समर्थकों का आक्रोश नहीं थम रहा। कांग्रेसियों ने जांच एजेंसियों पर दबाव बनाने के लिए दिल्ली की सडकों पर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस पूरे घटनाक्रम को देखते हुए सुबह से ही बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने प्रदर्शन को ढोंग करार कर दिया। जिस तरह से कांग्रेसी प्रदर्शन कर रहे हैं उससे साफ पता चल रहा है कि जांच एजेंसियों की कार्रवाई रोकने के लिए दबाव बनाने के लिए ये योजनाबद्ध तरीके से यह सब किया जा रहा है। इस दौरान कंेद्रीय गृह मंत्रालय पहुंचे मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज ने राहुल गांधी को आडे हाथ लिया। उन्होंने खुले तौर पर कहा कि कांग्रेस हमेशा गड़बड़ करने के बाद जांच एजेंसियों पर दबाव बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की प्रैक्टिस और कर्मकांड करती है लेकिन अब जनता इन लोगों के ढोंग को समझ चुकी है।
राहुल गांधी दबाव मत बनाओ, सच बताओः सीएम शिवराज
ये सच है कि राहुल गांधी और कांग्रेस ने गड़बड़, भ्रष्टाचार किया है लेकिन अब इनके द्वारा पूर्व में किए गए भ्रष्टाचार की जांच हो रही है तो यह दबाव बना रहे हैं। अगर कोई गड़बड़ नहीं की तो राहुल गांधी को आखिर डर क्यों है, क्यों दबाव बनाने के लिए प्रदर्शन कर रहे। राहुल गांधी दबाव मत बनाओ, ईडी को सच बताओ।