कांग्रेस का नगरीय निकाय को लेकर बड़ा फैसला, कांग्रेस अब उसी वार्ड के मतदाता को प्रत्याशी बनाएगी जिसमें वो रहवासी होगा
मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनावों की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और पार्टियों से टिकट पाने के लिए एक वार्ड से दर्जन दर्जन भर नेता ताल ठोक कर सामने आ गए हैं। दरअसल इस पूरे मामले में विसंगति यह रहती है कि पहले से स्थापित नेता यदि उनका वार्ड किसी अन्य वर्ग के लिए आरक्षित हो जाता है तो वह पड़ोस के वार्ड में कूद जाते हैं। ऐसे में नए दावेदारों की दावेदारी धरी रह जाती है।
लेकिन इस बार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने निर्णय लिया है कि कांग्रेस उन्हें ही प्रत्याशी बनाएगी जो व्यक्ति जिस वार्ड में रहता है और उसी वार्ड का मतदाता है। किसी भी उम्मीदवार का वार्ड परिवर्तित नहीं होगा। सभी नगर पालिका निगम, नगर पालिका परिषद के प्रभारी गण और अध्यक्ष सहित सभी शहर जिला कांग्रेस कमेटियों को इस बात के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।