जब इतने लोग खाई में पड़े हो तब मैं चैन की नींद सो जाऊँ, यह मुझसे किसी कीमत पर नहीं हो सकता- प्रेस वार्ता में बोले CM शिवराज
उत्तराखंड से वापस भोपाल आने के बाद सीएम शिवराज की उपस्थिति में प्रेस वार्ता आयोजित की गई। प्रेस वार्ता में सीएम शिवराज में उत्तराखंड में हुए हादसे की पूरी जानकारी दी। इस दौरान सीएम ने भावुक होते हुए कहा कि जब इतने लोग खाई में पड़े हो तब, मैं मुख्यमंत्री निवास में चैन की नींद सो जाऊँ, यह तो मुझसे किसी कीमत पर नहीं हो सकता। यह कहा जाता है कि अफसर चले जाएंगे, मंत्री भेज दो। लेकिन मुझे लगा कि मुख्यमंत्री जाएगा तो राहत और बचाव के कार्य में तेजी आएगी, सारा प्रशासन हरकत में आएगा और हो सकता है कि हम कुछ लोगों को बचा ले। बाकी को ठीक ढंग से संभाल कर ला पाएं, आखिर मध्यप्रदेश अपना परिवार है और अपने परिवार के लोग गहरी खाई में पड़े हो तो हम घर में कैसे सो सकते हैं।
सीएम ने बताया कल रात को लगभग सवा सात बजे, यमुनोत्री जा रही 2 बस जो बस आगे जा रही थी वो लगभग 1 हजार फीट गहरी खाई में गिर गई। लगभग पौने 8 बजे मुझे जानकारी मिली। मैंने तत्काल उत्तराखंड के मुख्यमंत्री माननीय पुष्कर सिंह धामी जी से बात की और तत्काल आग्रह किया कि, युद्ध स्तर पर राहत और बचाव के कार्य किए जाएं।
सीएम ने कहा कि अस्पताल में इलाज तो निशुल्क हो ही रहा है लेकिन, कल ही मैंने अनाउंस कर दिया था प्रधानमंत्री जी ने कृपापूर्वक 2 लाख रुपए मृतकों के परिवारों को राहत राशि देने की घोषणा की। हमने भी 5 लाख रुपए मृतकों के परिवारों को, 50हजार रुपए घायलों के परिवारों को, देने का फैसला किया था।
सीएम ने जानकारी देते हुए कहा कि मैं खजुराहो के सांसद और बीजेपी के अध्यक्ष बी-ड़ी शर्मा जी सवेरे वहाँ पहुँच गए और विजेन्द्रसिंह मंत्री के रूप में मैंने उनको वहां छोड़ा है।राजेश राजोरा एसीएस और बाकी साई मनोहर, विवेक पूरी टीम वहाँ पे है। हमारी दिल्ली की टीम भी वहाँ है जो उनको रवाना वहाँ से करेगी, खजुराहो विमान से लाएंगे, खजुराहो में पूरी तैयारी है। वाहनों से सभी पार्थिव शरीर अपने अपने गांव ले जाये जाएंगे, और हमारी कोशिश ये होगी की आज ही अंतिम संस्कार हो सके। जो बेहतर से बेहतर इन परिस्थितियों में हो सकता था वो व्यवस्था करने की कोशिश की।