कांग्रेस ने हरियाणा के अपने 28 विधायकों को छत्तीसगढ़ किया शिफ्ट
कांग्रेस ने हरियाणा में अपने 28 विधायकों को कुछ दिनों के लिए छत्तीसगढ़ शिफ्ट कर दिया। बता दें, कि हरियाणा में 10 जून को राज्यसभा की दो सीटों के लिए मतदान होना है। ऐसे में कांग्रेस को क्रॉस वोटिंग का डर सता रहा है जिसके चलते कांग्रेस ने हरियाणा में अपने 28 विधायकों की रायपुर के एक रिसोर्ट में बाड़ेबंदी कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा के 28 विधायकों को किसी से मिलने की इजाज़त नहीं है और तो और उनसे उनके फ़ोन भी ले लिए गए है। यहाँ सुरक्षा के भी पुख्ता इंतज़ाम किये गए है। सम्भावना जताई जा रही है की सभी विधायकों को 10 जून के सुबह प्राइवेट प्लेन में हरियाणा रवाना किया जाएगा, हरियाणा एयरपोर्ट पहुंच कर वे बस से सीधा विधानसभा जाकर मतदान में शामिल होंगे।
अभी हरियाणा में कांग्रेस के कुल 31 विधायक है, और राज्यसभा सीट की जीत के लिए भी कांग्रेस को 31 वोटो की ही ज़रुरत है। फिर भी हरियाणा में कांग्रेस पार्टी क्रॉस वोटिंग का जोखिम नहीं उठाना चाहेगी ,कांग्रेस की तरफ से राज्यसभा चुनाव के लिए जिस तरह के प्रयास दिख रहे है, उससे कही न कही यह साबित हो रहा है की कांग्रेस राज्यसभा सीट जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है।