सीहोर की केमिकल फैक्ट्री में आग से 2 लोगों की मौत, CM शिवराज ने की मुआवजा देने की घोषणा
भोपाल के पास और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर के पचामा इंडस्ट्रीज क्षेत्र में एक केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट हो गया। बतादें कि विस्फोट इतना जबरदस्त था कि इसमें 2 लोगों की मौत हो गई।वहीं दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद फायर बिग्रेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची जानकारी के अनुसार पचामा इंडस्ट्रीज क्षेत्र में आयशा इंडस्ट्रीज केमिकल फैक्ट्री संचालित है।इसी फैक्ट्री में विस्फोट हुआ है फिलहाल पुलिस टीम बचाव कार्य के साथ इसकी जांच में जुटी हुई है वहीं मौके पर एसडीएम तहसीलदार भी पहुंचे हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 4-4 लाख रु की सहायता देने का घोषणा
सीएम शिवराज सिंह चौहान को घटना की जानकारी लगते ही उन्होंने अपने ट्विटर से इस घटना पर शोक संवेदनाएं व्यक्त की और उन्होंने लिखा है कि पचामा इंडस्ट्रीज क्षेत्र में आयशा केमिकल फैक्ट्री में आग से हुई दुर्घटना में अनमोल जिंदगियों के असमय निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है. ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को इस गहन दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं।वहीं इस दुर्घटना में हताहत हुए परिजनों को राज्य सरकार की ओर से 4-4लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी साथ ही उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में हम सब शोकाकुल परिवारों के साथ हैं