सुनील जाखड़ ने थामा BJP का दामन, Congress के चिंतन शिविर का ये निकला मंथन
कांग्रेस के पूर्व पंजाब प्रमुख सुनील जाखड़ गुरुवार को बीजेपी में शामिल हो गए हैं। जाखड़ ने दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा की मौजूदगी में पार्टी ज्वाइन की। इस दौरान जेपी नड्डा ने उनका पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि सुनील जाखड़ जी आज भाजपा की सदस्यता लेकर पार्टी में शामिल हुए हैं। मैं अपनी और भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ताओं की ओर से उनका स्वागत और अभिनन्दन करता हूं।
बताया जा रहा है कि जाखड़ को राज्यसभा भेजा जा सकता है। इसके अलावा उन्हें पंजाब में कुछ जिम्मेदारी दी जाएगी।माना जा रहा है कि अब जाखड़ कांग्रेस से असंतुष्ट चल रहे अन्य नेताओं को बीजेपी में ला सकते हैं। बीजेपी में शामिल होने के बाद सुनील जाखड़ ने कहा कि मेरे परिवार की तीन पीढ़ियों ने पिछले 50 सालों से कांग्रेस पार्टी की सेवा की है. आज मैंने पंजाब में राष्ट्रवाद, एकता और भाईचारे के मुद्दों पर कांग्रेस के साथ 50 साल पुराना नाता तोड़ दिया है। वहीं जाकड़ ने अपने फेसबुक लाइव के दौरान कहा था कि उदयपुर की बैठक एक औपचारिकता को पूरा करने के अलावा और कुछ नहीं थी और ‘चिंतन शिविर’ के बजाय ‘चिंता शिविर’ होना चाहिए था।
चिंतन शिविर का ये निकला मंथन
कांग्रेस के चिंतन शिविर के बाद इस्तीफ़े का दौर शुरू हो गया है। सबसे पहले पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने इस्तीफ़ा दिया और आज बीजेपी जॉइन कर ली। इसके बाद गुजरात कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने कल इस्तीफ़ा दिया था। आज राजस्थान के विधायक गनेश घगोरा ने इस्तीफ़ा दे दिया औऱ इनके भी बीजेपी में शामिल होने की खबर है।