एक्शन मोड में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, सुबह 6:30 बजे ली वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बैठक
मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह इन दिनों एक्शन मूड में नजर आरहे है जहां एक ओर बिडोजर से बदमाशों पर कार्रवाई की जा रही है वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री शिवराज लगातार बैठकें कर रहे है। इसी क्रम में आज सीएम शिवराज सिंह ने अपने निवास कार्यालय से प्रातः 6:30 पर सिवनी जिले की कानून व्यवस्था की स्थिति और विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। बैठक में जबलपुर संभाग के अधिकारी और सिवनी कलेक्टर डॉ. फटिंग राहुल हरिदास सहित जिले के अधिकारी वर्चुअली सम्मिलित हुए।
बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने दबंगों और माफियाओं के अतिक्रमण से मुक्त कराई गई भूमि की जानकारी भी प्राप्त की। वहीं सिवनी कलेक्टर ने बताया कि अब तक 200 एकड़ भूमि मुक्त कराई गई है, यह भूमि प्रधानमंत्री आवास और मुख्यमंत्री भू-अधिकार योजना के लिए सुरक्षित रखी गई है। सीएम ने सिवनी जिले में पेयजल की स्थिति की जानकारी ली और जल जीवन मिशन के अंतर्गत जारी कार्यों की अद्यतन स्थिति पर जिला कलेक्टर से विस्तार से चर्चा की। बतादें की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एल एंड टी कंपनी को कार्य शीघ्र पूर्ण करने और जिला अधिकारियों को जलापूर्ति की व्यवस्था की सतत् समीक्षा के निर्देश दिए। साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास और आवास प्लस के संबंध में जानकारी ली और सीएम शिवराज ने कहा की पंचायत एवं ग्रामीण विकास की योजनाओं में मैदानी स्तर पर भ्रष्टाचार की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। वहीं उन्हीने कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों कर्मचारियों के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाये। वहीं राशन वितरण को लेकर उन्होंने कहा कि राशन वितरण मे किसी प्रकार की ढिलाई सहन नहीं की जाएगी। जिले में शत-प्रतिशत राशन वितरण सुनिश्चित किया जाए। और सी.एम. हेल्प लाइन के अंतर्गत प्रकरणों के निराकरण के निर्देश भी दिए गए। इसके साथ ही आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत शत-प्रतिशत हितग्राहियों को समय-सीमा निर्धारित कर कार्ड जारी करने के निर्देश दिए।
बता दें, कि मुख्यमंत्री चौहान ने सिवनी जिले में एक जिला एक उत्पाद के अंतर्गत सीताफल की बेहतर ब्रांडिंग और मार्केटिंग करने के भी निर्देश दिए और उन्होंने कहा कि सिवनी जिले में होने वाला जीरा शंकर चावल मध्य प्रदेश की शान है। जीरा शंकर की देशव्यापी ब्रांडिंग की जाए। साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पेयजल, स्वच्छता, शासकीय कार्य में जन भागीदारी को प्रोत्साहित करने सिवनी सहित जिले के सभी कस्बों और गांवों में गौरव दिवस आयोजित करने और अडॉप्ट एन आंगनवाड़ी के अंतर्गत समुदाय को आंगनवाड़ी की गतिविधियों से जोड़ने के कार्यों को गति देने के निर्देश भी दिए है।