ज्ञानवापी सर्वे को लेकर कल SC करेगा याचिका पर सुनवाई
ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे मामले ने बड़ा मोड़ लिया है। लगातार तीन दिन सर्वे चलने के बाद आज सोमवार को टीम ने नंदी के सामने बने कुएं का सर्वे किया था। जिसको लेकर हिंदू पक्ष के वकील विष्णु जैन ने दावा किया है कि कुएं के अंदर शिवलिंग है और उसकी प्रोटेक्शन लेने के लिए वे कोर्ट जाएंगे। वहीं मुस्लिम पक्ष ने इस बात को नकारा है। उनका कहना है कि सर्वे में कोई शिवलिंग नहीं मिला। ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे पर रोक वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को सुनवाई करेगा।
बता दें, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली बेंच इसकी सुनवाई करेगी। वाराणसी की जिला अदालत के दोबारा सर्वे के आदेश के बाद अंजुम अंतेजामिया मस्जिद कमेटी ने सर्वे पर रोक की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी। इस मामले में अदालत ने कहा था कि हम इस मामले में कुछ नहीं जानते हैं। ऐसे में तत्काल फैसले का आदेश पारित नहीं कर सकते। चीफ जस्टिस एनवी रमना की बेंच ने कहा था कि इसे हम लिस्ट कर सकते हैं और अगले सप्ताह मामले की सुनवाई करेंगे।
सुप्रीम कोर्ट इस याचिका पर मंगलवार 17 मई को सुनवाई करेगा। सर्वे टीम मंगलवार को ही इस सर्वे की रिपोर्ट जिला अदालत में पेश करेगी.