सीहोर में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में शामिल हुए CM शिवराज, वर-वधुओ को दीं शुभकामनाएं
सीहोर के नसरुल्लागंज, में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए। समारोह में सीएम शिवराज ने कन्या पूजन और दीप प्रज्ज्वलित कर भावी मंगल जीवन में प्रवेश करने वाले वर-वधुओ को शुभकामनाएं दीं। इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि मेरे बेटे-बेटियों, यह कार्यक्रम मैं दिल से, अंतरात्मा से करता हूं ताकि शादी ब्याह किसी को बोझ ना लगे।
सीएम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे प्रिय बहनो और भाइयो, एक बात मैं बड़े गर्व से कह रहा हूँ। अगर मैं भारतीय जनता पार्टी की सरकार चला रहा हूँ। तो एक नहीं कई ऐसी योजनाएं जिससे समाज का कल्याण होता है, जिससे गरीबों का कल्याण होता है। अब इसी विवाह में हमने तय किया है बीच में थोड़े समय कांग्रेस आयी थी तो कह तो दिया हम देंगें 51 हज़ार। मैंने तय किया बेटियों की शादी में ₹55,000 की राशि खर्च करके और एक गृहस्थी का पूरा सामान देंगे। आज हम अपनी बेटियों को विदा करेंगे। फिर हमने यह भी तय किया कि और भी खर्चा पानी की जरूरत पड़ी तो हमने तय किया कि ₹11,000 का चेक और हों, ताकि घर गृहस्थी की गाड़ी ठीक से चल जाए।
आदिवासी भाई और बहनों के लिए बड़े ऐलान
सीएम ने कहाकेवल एक नहीं कई काम हमने शुरू किए हैं। एक मैंने यह तय किया है कि वनों में रहने वाले आदिवासी भाई और बहन वन समिति, ग्राम समिति के लोग जितनी इमारती लकड़ी कटेगी और बिकेगी उसमें से 20% राशि स्थानीय वन समिति मिलेगी आपको मिलेगी। ताकि गांव की व्यवस्था सीधे आप ठीक कर सकें। तेंदूपत्ता की तुड़ाई भी 250 से बढ़ाकर ₹300 प्रति 100 गड्डी करने का काम किया है।
‘मामा की सरकार’
सीएम ने भरोसा दिलाते हुए कहा कि पैसा एक्ट जनजाति समाज, आदिवासी समाज के भाई और बहनों के लिए पैसा एक्ट लागू कर रहे हैं। सामुदायिक वन प्रबंधन का अधिकार आदिवासी भाई बहनों के हाथ में दे रहे हैं। आज विवाह का समय है इसलिए इन सब चीजों में मैं विस्तार से नहीं जा रहा हूं। लेकिन एक बात पक्की है मामा की सरकार आपकी भलाई और कल्याण के लिए है और उसमें से कोई कसर ना छोड़ी है ना मैं आगे कभी छोडूंगा।