शाहीन बाग में आज चलेगा MCD का बुलडोज़र, नोटिस मिलते ही समेता बोरिया-बिस्तर
आज एमसीडी का बुलडोजर शाहीनबाग में चलने वाला है। दक्षिण दिल्ली एमसीडी ने अगले 5 दिनों तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने की तैयारी पूरी कर ली है। दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा बल मुहैया कराया है तो आज शाहीनबाग में बुलडोजर चलना तय है। दक्षिण दिल्ली एमसीडी हर दिन अलग-अलग इलाकों में अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाएगी।
नोटिस मिलते ही एक्शन में
आज शाहीनबाग मेन रोड, जसोला नाला से कालिंदी कुंज पार्क इलाके में बुलडोजर चलेगा। इसके लिए एमसीडी ने पहले से ही नोटिस चिपका दिए थे। हालांकि दक्षिण दिल्ली एमसीडी सेंट्रल जोन के चेयरमैन राजपाल सिंह का कहना है कि नोटिस के बाद 70 फ़ीसदी इलाकों में लोगों ने खुद से ही अवैध कब्जा हटा लिया है। बस्तियों को हटाने के आदेश के खिलाफ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी सीपीआईएम ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. याचिका में कहा गया है कि प्राधिकरण झुग्गी बस्तियां ढहाने की योजना बना चुके हैं। इसके साथ ही याचिका में यह भी कहा गया है कि 4 मई को संगम विहार में गरीबों की इमारतों पर बुलडोजर चलाया गया। अब सोमवार तक ओखला, शाहीनबाग में भी ऐसा ही करने का ऐलान किया है।