CM शिवराज की मौजूदगी में मना लाड़ली लक्ष्मी दिवस, ‘लाड़ली लक्ष्मी राज्य उत्सव 2022’ 2.0 का शुभारंभ
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में लाल परेड ग्राउंड में ‘लाड़ली लक्ष्मी राज्य उत्सव 2022’ 2.0 का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सीएम ने बेटियों का अभिवादन स्वीकार किया। सीएम ने इस दौरान कहा कि हमने तय किया कि दो बेटियों तक माता पिता को लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ मिलेगा। मेरी हर बेटी लखपति होगी।
सीएम ने किया अपनी मां को याद
मातृ दिवस के दिन अपनी मां को याद करते हुए कहा कि मैंने अपनी माँ को बचपन में ही खो दिया था लेकिन आज भी उनका लाड़ दुलार याद आता है इसलिए मैं आज एक अपील करना चाहूँगा सभी लाडलियाँ अपनी माँ की इज्जत करेंगी।
लाड़ली लक्ष्मी योजना चमत्कार है- सीएम
सीएम ने कहा कि ये लाड़ली लक्ष्मी योजना का चमत्कार है। 2006-07 में केवल 1000 बेटों पर 911 बेटियाँ पैदा होती थी, आज बढ़ते बढ़ते 1000 बेटों पर 956 बेटियाँ जन्म ले रही है हमारा संकल्प है कि, 1000 बेटों पर 1000 बेटियाँ पैदा हो। अब कई माँ- बाप ऐसे हैं जो बेटे की चाह नहीं करते कहते हैं बेटियाँ हैं तो, बेटियाँ ही हमारे कुल को तार देंगी क्योंकि बेटी बेटे से कम नहीं है। बेटियों को अब पीछे नहीं रहना है लगातार आगे बढ़ना है अगर बेटियाँ डॉक्टर बनने के लिए प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में पढ़ती है तो 7-8 लाख रुपए महिना फीस चुकनी पड़ती है अब ये बेटियों की फीस उनके माता पिता नहीं मामा भरवाएगा। जो 12 वी पास करके कॉलेज में दाखिल लेंगी उन्हें 25 हजार रुपए अलग से दीये जाएंगे। आज ये मेरी बेटी बैठी हैं। तुम मेरी बेटी हो सब लखपति हो। लाडली लक्ष्मी योजना में और अब इसको पढ़ाई से भी हमने इसलिए जोड़ा कि सब बेटियां ढंग से पढ़ें। अब मध्यप्रदेश में 42,14,000 लाडली लक्ष्मी बेटियां हैं। अब यहाँ तक तो हमारा सफर तय हो गया। आज सुनो मेरी बेटियों अब आगे के सफर को भी हमको तय करना है।
लाडली लक्ष्मी योजना बेटियों को प्रदेश में लखपति बनाएगी
सीएम ने इस योजना से जुड़ा संकल्प का किस्सा सुनाते हुए कहा कि गांव में पैदा हुआ एक लड़का विधायक बन गया। तब मैंने तय किया मेरे क्षेत्र में जितनी गरीब बेटियां हैं उनकी शादी में अपने दोस्तों की मदद से करूंगा क्योंकि, शादी भी कई बार बोझ बन जाती है। बेटियों की शादी करना शुरू की! मैं लंबा नहीं जाऊंगा इस कहानी में, मैं 2005 में मुख्यमंत्री बन गया। फिर मैंने तय किया शिवराज अब तो, मुख्यमंत्री बन गया अब तो बेटियों को वरदान बना दे! मेरे मन में एक विचार आया कि, बेटी मध्यप्रदेश में लखपति पैदा होनी चाहिए। मैंने अफसरों और मंत्रियों को बुलाया और उनसे कहा “अगर प्रदेश में बेटी पैदा हो तो लखपति हो।” तो, लोग हसने लगे ऐसी कोई योजना हो सकती है क्या..?? मैंने कहा हां हो सकती है। अब जब बेटी पैदा होगी तो, हम बेटी के नाम से ही 30 हजार रुपए के बचत पत्र खरीद कर बेटी के मम्मी पापा को दे देंगे। वो रुपए बढ़ते बढ़ते जब बेटियां 21 साल की होंगी तब 1 लाख रुपए से ज्यादा हो जायेगा। पहले बहुत विरोध हुआ। अफसरों ने कहा इतना पैसा कहां से लाओगे हजारों करोड़ रुपए खर्च होंगे। मैंने कहा ” चाहे कुछ हो जाएं लेकिन मैं, बेटियों को प्रदेश में लखपति बना कर ही मानूंगा। लाडली लक्ष्मी योजना बनाई जाएगी।