MP में बढ़ रहा कोरोना का खतरा, देखिए ताजा आंकड़े
देश में लगातार कोरोना का मामलों में इजाफा हो रहा है। इसी बीच मध्यप्रदेश में भी कोरोना के मामलों बढने लगे हैं। प्रदेश में पिछले 15 दिनों में कोरोना के एक्टिव मामले 500 प्रतिशत तक बढ़ गए हैं। 20 अप्रैल को प्रदेश में जहां 45 संक्रमित मरीज थे, वहीं अब 5 मई तक एक्टिव केस की संख्या 216 पर पहुंच गई है। प्रदेश के कुल 20 जिलों में एक्टिव केसों की संख्या 216 हो गई है, सबसे ज्यादा 53 मामले इंदौर में है जबकि राजधानी भोपाल में 42 एक्टिव केस है।
ग्रहमंत्री ने ट्वीट कर बताया कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 34 नए केस आए हैं, वहीं 37 मरीज ठीक हुए हैं। वर्तमान में प्रदेश में कुल एक्टिव केस 210, संक्रमण दर 0.42% और रिकवरी रेट 98.70% है।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबित भोपाल- इंदौर के अलावा ग्वालियर में 35, मुरैना में 31, शिवपुरी में 10, टीकमगढ़ में 9, गुना और जबलपुर में 7-7, दतिया में 4, रायसेन सागर में तीन-तीन, हरदा, राजगढ़, उज्जैन में दो- दो बालाघाट, बैतूल, झाबुआ, कटनी, खंडवा और नीमच में एक-एक एक्टिव केस हैं।