माता-बहनों को तीर्थ दर्शन और भांजियों को वाघा बॉर्डर पहुंचाकर शिवराज तुमने दिल जीत लिया
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तीन सालों से बंद पड़ी मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन और मां तुझे प्रणाम योजना को पुनः शुरू करके माता-बहनों और भांजियों का एक बार फिर दिल जीत लिया है। जिस तरह से मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत पहली बार अलग-अलग जिलों से भोपाल आई माता-बहनों को लेकर ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन से रवाना हो रही थी उस समय स्वयं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उनसे मिलने पहुंचे थे। सभी तीर्थ यात्रियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को दिल से साधुवाद दिया और योजना को पुनः प्रारंभ करने के लिए आभार माना।
इतना ही नहीं जब तीर्थ यात्रियों को यह पता चला कि अब शिवराज सरकार हवाई यात्रा से भी तीर्थ दर्शन कराएंगी तो विदिशा की 75 साल की एक बुजुर्ग महिला बोली जो काम अपने बेटे नहीं कर पाए वो शिवराज ने कर दिखाया है। इसी तरह शिवराज जी यह नहीं रुके और एक कदम आगे बढ़ाकर उन्होंने भांजियों के बारे में सोचा और मां तुझे प्रणाम योजना को भी पुनः शुरू करके लगभग 196 भांजियों को वाघा बॉर्डर के भ्रमण के लिए रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से रवाना कर दिया। मुख्यमंत्री ने हमेशा ही कहा है कि बेटियां वरदान है और देश की प्रगति में बेटियां अपना योगदान दे सकें इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। दरअसल 15 महीनों की कमलनाथ ने जनहित से जुड़ी ऐसी कई योजनाओं को बंद कर दिया था। उस समय कमलनाथ का कहना था कि इन योजनाओं पर सरकार फिजूलखर्ची कर रही है। लेकिन जैसे ही सत्ता का परिवर्तन हुआ और चौथी बार मुख्यमंत्री बने शिवराज सिंह चौहान ने जनहित से जुड़ी वो सभी योजनाओं को धीरे-धीरे प्रारंभ करना शुरू कर दिया तो देश का दिल कहलाने वाले मध्यप्रदेश से आवाज आई की सबका साथ-सबका विकास के साथ शिवराज है तो सब संभव है।