जोधपुर में हुई हिंसा पर CM गहलोत ने की शांति की अपील, इंटरनेट बंद
राजस्थान के जोधपुर में सोमवार रात दो समुदायों के बीच झड़प हो गई। जोधपुर की हिंसक झड़प में कई लोग घायल हुए हैं, वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी से सिर्फ शांति बनाए रखने की अपील की है। विवाद को देखते हुए प्रशासन ने शहर में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी है।
बता दें, जोधपुर के जालोरी गेट पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाल मुकुंद बिस्सा की मूर्ति पर झंडा लगाने और सर्किट पर ईद से संबंधित बैनर को लेकर तनाव शुरू हुआ था। जालोरी गेट पर झंडा उतारने के बाद दूसरा झंडा लगाने को लेकर विवाद शुरू हुआ था, जिसके बाद यह हिंसा हुई। दोनों समुदाय पथराव करने लगे, विवाद के दौरान कई गाड़िया भी क्षतिग्रस्त हुई है, वहीं हालात बिगड़ता देख पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।