देश में फिर बड़ी कोरोना की रफ्तार, अलर्ट जारी
देश में एक बार फिर कोरोना के आंकड़ों ने डराना शुरु कर दिया है। देश में कोरोना संक्रमण के मामले एक दिन में दोगुने हो गए हैं।दिल्ली में कोरोना के मामलों में सबसे ज्यादा उछाल हुआ है। दिल्ली में बढ़ते संक्रमण के देखते हुए हरियाणा और यूपी की सरकार भी अलर्ट पर है। बता दें, हरियाणा और यूपी सरकार ने कई जिलों में मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है। इधर, केंद्र सरकार ने केरल सरकार को सख्त चेतावनी देते हुए है कि वह हर रोज कोरोना के मामलों का अपडेट आंकड़े उपलब्ध कराए।
सोमवार को मिले इतने मामले
जानकारी के अनुसार दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में 500 फीसदी तक की वृद्धि हुई है। आपको बता दें कि सोमवार को पूरे देश में कोरोना वायरस के 2183 से अधिक मामले सामने आए हैं, जो पिछले दिनों की तुलना में करीब 89.8 फीसदी ज्यादा है। इसके पहले रविवार को देश में करीब 1150 कोरोना के केस सामने आए थे।
वहीं मध्यप्रदेश में कोरोना की रफ्तार तेज नहींं है। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 05 नए केस आए हैं, वहीं 2 मरीज ठीक हुए हैं। वर्तमान में प्रदेश में कुल एक्टिव केस 44, संक्रमण दर 0.07% और रिकवरी रेट 98.70% है।