आज है विश्व धरोहर दिवस, CM शिवराज ने दी बधाई
हर साल 18 अप्रैल को विश्व धरोहर दिवस मनाया जाता है। 18 अप्रैल को मनाए जाने वाले विश्व धरोहर दिवस का उद्देश्य है दुनियाभर में मानव इतिहास से जुड़े ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और प्राकृतिक स्थलों को संरक्षित किया जाए, जिसके लिए लोगों को जागरूक करना बेहद जरूरी है। पर्यटन बहुत ही बड़ा माध्यम बना है लोगों को इन धरोहरों को देखने और जानने का। देश के अलग-अलग देशों में स्थित ये धरोहरें प्रकृति के साथ मानव के रचनात्मकता और कलात्मकता को बयां करती हैं।
सीएम ने दी बधाई
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा- आज World Heritage Day है, यह हमें अपनी अमूल्य धरोहरों और उनके संरक्षण के प्रति कर्तव्यों की याद दिलाता है। आइये, हम सब प्रदेश व देश का गौरव बढ़ाने वाली अपनी सांची, भीमबेटका तथा खजुराहो जैसी अमूल्य धरोहरों के संरक्षण का संकल्प लें और भावी पीढ़ियों को इनके महत्व से परिचित करायें।