तेलगु फिल्में चमत्कार कर रहीं हैं, Bollywood से बड़ा हो गया है Tollywood – CM शिवराज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में तेलुगू समाज द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘तेलुगू समागम’ का दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अपनी संस्कृति और अपनी परंपराओं पर हम सबको गर्व है। भारत माँ हमारी अद्भुत हैं अलग भाषा, अलग भेष, फिर भी अपना एक देश, मूल रूप से हम सब एक हैं। वहीं, सीएम ने टॉलीवुड फिल्मों की भी तारीफ की है।
हम सब भारत मां के लाल, भेद-भाव का कहां सवाल
सीएम शिवराज ने तेलगु भाइयों और बहनों की तारीफ करते हुए कहा कि विकास के काम हो, इंफ्रा के प्रोजेक्ट हो, कला, संगीत, साहित्य, नृत्य हो, हर क्षेत्र में हमारे तेलगु भाइयों और बहनों ने गजब की प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। मैं इस प्रतिभा का कायल हूं, और आज आप मध्यप्रदेश में बैठे है यह आपका ही प्रदेश है। आप भी यह महसूस करते होंगे। जैसे दूध में शक्कर को मिला दें तो, दूध और शक्कर मिल कर एक हो जाती है। वैसे ही तेलगु भाई बहन और मेरे भांजे-भांजी मध्यप्रदेश में एक हो जाते हैं।
सीएम ने की टॉलीवुड फिल्मों की तारीफ
सीएम ने टॉलीवुड फिल्मों की भी तारीफ करते हुए कहा कि तेलगु फिल्में भी चमत्कार कर रहीं हैं, बॉलीवुड से बड़ा हो गया है टॉलीवुड। एक से बढ़ कर एक फिल्में बनती है। बाहुबली तो ऐसी बनी की हम सब देखते ही रह गए। सच में अगर भारतीय फिल्मों को अगर एक नई दिशा दी है तो, तेलगु ने दी है।
तेलुगु के कारण बची मेरी जान- सीएम
मेरी जान बचाने में तेलुगु का बहुत बड़ा योगदान है। आपको पता नहीं है मेरा एक बहुत भयानक एक्सीडेंट हो गया था। एक्सीडेंट सुबह 4:00 बजे विदिशा के पास हुआ था। मैं दिन-रात चलता था। मेरे शरीर में 8 फैक्चर थे। बुरी तरह से घायल था। उस समय नायडू साहब कलेक्टर थे।सवेरे 4:00 बजे मैं गांव में पड़ा था। गांव के लोग मुझे उठा रहे थे। इनको फोन किया। ये गाड़ी लेकर पहुंचे। मैं बच पाया; इसका बहुत बड़ा योगदान वी आर नायडू का है।