फेंकोगे पत्थर, तो मिलेगा जवाब – रामेश्वर शर्मा
भोपाल के हुजूर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने हनुमान जयंती पर आयोजित होने वाले जन्मोत्सव को लेकर बयान दिया है। शर्मा ने दंगाईयों को चेताया है कि अगर जुलूस पर पत्थर फेंके जाएंगे, तो जवाब दिया जाएगा। शर्मा ने यह भी कहा कि प्रशासन का काम है अपनी गाइडलाइन का पालन करना और जुलूस निकालने वालों का काम है कि वो अपनी धार्मिक मर्यादाओं के तहत जुलूस निकालें। जुलूस जहाँ से भी निकलेगा, वहाँ बाजे बजना बंद नहीं होंगे। दूरसे धर्म के लोग यदि जुलूस का स्वागत करेंगे, तो हम भी उनके जुलूस का स्वागत करेंगे। लेकिन यदि कोई पत्थर फेंकेगा, तो उसे जवाब मिलेगा।
गौरतलब है कि रामनवमी पर खरगोन में निकले गए जुलूस पर दंगाइयों ने पथराव किया था जिसके बाद प्रशासन ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए दंगाइयों और बदमाशों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया था।