CM शिवराज की दिग्गी को चुनौती, कहा- दिग्गी राजा सुन लो दंगे करने वालों को सजा भुगतनी होगी, तुम्हें जो करना हो कर लो
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिग्विजय सिंह को खुली चुनौती दी हैं। बाबा साहेब की जयंती पर आयोजित कार्यकम में सीएम ने कहा कि दिग्विजय चाहते थे कि मध्यप्रदेश को दंगों की आग में झोंका जाए लेकिन दिग्गी राजा सुन लो दंगे करने वालों को सजा भुगतनी होगी तुम्हें जो करना हो कर लो।
दरअसल, बीते दिन मीडिया को दिए बयान में दिग्विजय ने कहा था कि मुझपर एक क्या 1 लाख भी FIR कर लो मैं चुप नहीं बैठूंगा फिर महू पहुंचकर भी ऐसे ही बयान दिया। दिग्गी ने कहा था कि यदि भाईचारा, प्रेम सद्भाव और साम्प्रदायिक उन्माद के खिलाफ बोलने से अगर मेरे खिलाफ एक नहीं एक लाख मुकदमा दायर हो जाएं तो मुझे चिंता नहीं।”पत्रकार ने जब दोबारा पूछा कि आपके द्वारा किया फेक ट्वीट के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है तो दिग्गी बोले “ट्वीट में भी क्या था, मैंने प्रश्न पूछा है क्या ये उचित है।” यही नहीं जब पत्रकारों की उसी भीड़ में से एक पत्रकार ने पूछा कि वो फ़ोटो जो आपने ट्वीट की थी वो मध्यप्रदेश के खरगोन की नहीं थी, आप दंगे फैला रहे हैं। इस सवाल पर दिग्गी वोले ट्वीट डिलीट तो कर दिया, बीजेपी मेरे खिलाफ एजेंडा चला रही, मुझे फर्क नहीं पड़ता। प्रेम सद्भाव के आगे दिग्गी कुछ बोल नहीं पाए और सवालों से भाग गए।
अब इसके जबाब में सीएम ने मंच से दिग्गी को खुली चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह ने झूठे फोटो और वीडियो पोस्ट किए जिससे दंगे भड़क जाएँ। ये चाहते कि मध्यप्रदेश को दंगों की आग में झोंका जाए। दिग्गी राजा, सुन लो, दंगे करने वालों और गड़बड़ी करने वालों को तो सजा भुगतना ही होगी। तुम्हें जो करना हो कर लो।