महू पहुंचे CM शिवराज, बाबा साहेब की प्रतिमा का किया माल्यार्पण
मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान बाबा साहेब की जयन्ती पर गुरुवार को महू पहुंचे। इस दौरान उनके साथ कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर भी महू हेलीपैड पर नजर आए। इसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान महू में बाबा साहेब अंबेडकर के समाधि स्थल पहुंचे। जहां पर उन्होंने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। यहां उन्होंने महू क्षेत्र के सफाई मित्रों को स्वच्छता के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
सामाजिक समरसता के साथ सामाजिक न्याय देंगे
सीएम ने कहा कि श्रद्धेय बाबा साहब अंबेडकर जी ने हमें शिक्षित होने संगठित होने और संघर्ष करते रहने का संदेश दिया। श्रद्धेय बाबा साहब अंबेडकर जी के बताये मार्ग पर चलकर हम सरकार चलाने का प्रयास करते हैं। आज हमने उनके चरणों में प्रणाम करते हुए यही संकल्प लिया कि हम सभी को सामाजिक समरसता के साथ सामाजिक न्याय देंगे।
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में नव तीर्थ को शामिल किया जाएगा
सीएम ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में नव तीर्थ को शामिल किया जाएगा, ताकि बाबा साहब के अनुयायी उनके दर्शन कर सकें। तीर्थ दर्शन का सारा आयोजन मध्यप्रदेश सरकर करेगी। मैंने कलेक्टर इंदौर को कहा है कि आप रेवेन्यू की जमीन देखें, जहाँ हम धर्मशाला का निर्माण करेंगे। इससे बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं और अनुयायियों को बेहतर सुविधाएँ मिलेंगी।