अशोक नगर के बृजेंद्र सिंह ने पेश की मिसाल, CM राइज स्कूल के लिए दान कर दी चार बीघा जमीन
अशोकनगर जिला के ग्राम महिदपुर के किसान बृजेंद्र सिंह रघुवंशी जी ने CM राइज स्कूल के लिए शासकीय भूमि की उपलब्धता ना होने के कारण अपनी निजी 4बीघा जमीन विद्यालय के लिए शासन को दान देने की घोषणा की है। ग्रामीणों की चिंता जानकर गांव के ही बृजेंद्र सिंह ने छह बीघा शासकीय जमीन से लगी अपनी चार बीघा सड़क की जमीन, जिसकी कीमत लगभग 25 लाख रूपए है, दान करने का विचार बनाया।
दरअसल ईसागढ़ जनपद के गांव महिदपुर को सरकार से CM राइज स्कूल की सौगात मिली है। गांव में स्कूल स्थापित करने के लिए जमीन तलाशने की जिम्मेदारी राजस्व विभाग को दी गई है। राजस्व विभाग की ओर से जो जगह सीएम राइज स्कूल के लिए चिन्हित की गई, वहां मात्र 6 बीघा शासकीय जमीन उपलब्ध है। वहीं, सीएम राइज स्कूल के लिए कम से कम दस बीघा जमीन की आवश्यकता है। जमीन की अनुपलब्धता के चलते लोगों में चर्चा तेज हुई कि यदि गांव में पर्याप्त जमीन नहीं मिलेगी तो यह प्रोजेक्ट दूसरे गांव को दिया जा सकता है।
कलेक्टर कार्यालय पहुंचे बृजेंद्र सिंह
बृजेंद्र सिंह जिला मुख्यालय स्थित कलेक्टर कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने कलेक्टर से मुलाकात कर सीएम राइज स्कूल के लिए अपनी जमीन दान करने की पेशकश की। जिस पर कलेक्टर ने ईसागढ़ एसडीएम विजय यादव से मिलने की बात कही। बृजेंद्र सिंह ने कहा कि मैं अपनी चार बीघा जमीन स्वेच्छा से दान कर चुका, अब आगे जो भी प्रक्रिया होगी उसे मैं पूरा करूंगा। उन्होंने बताया कि उनके पिता यशवंत सिंह रघुवंशी व दादा नथन सिंह रघुवंशी ने भी गांव में अधिकांश शासकीय भवनों के निर्माण के लिए भूमि दान की है। पूर्वजों से मिले संस्कारों का ही परिणाम है कि आज मैंने भी जमीन दान करने का फैसला किया है।