Exam को त्यौहार बना दें, हमें P3 Movement चलाने की जरूरत है- ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में बोले PM मोदी
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के पांचवें संस्करण में बच्चों से एग्जाम के बारे में बात की। पीएम मोदी का यह कार्यक्रम दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित हुआ। इस दौरान उन्होंने देशभर के छात्रों, अध्यापकों और अभिभावकों के साथ बातचीत की। उन्होंने कहा कि खेलना, खिलने के लिए और खुलने के लिए बहुत जरूरी है।
Exam को ही त्यौहार बना दें- पीएम मोदी
PM मोदी ने कहा कि ये मेरा बड़ा प्रिय कार्यक्रम है, लेकिन कोरोना के कारण बीच में मैं आप जैसे साथियों से मिल नहीं पाया। मेरे लिए आज का कार्यक्रम विशेष खुशी का है, क्योंकि एक लंबे अंतराल के बाद आप सबसे मिलने का मौका मिल रहा है। त्योहारों के बीच में exam भी होते हैं। इस वजह से त्योहारों का मजा नहीं ले पाते। लेकिन अगर exam को ही त्योहार बना दें, तो उसमें कईं रंग भर जाते हैं। मन में तय कर लीजिए कि परीक्षा जीवन का सहज हिस्सा है। हमारी विकास यात्रा के ये छोटे-छोटे पड़ाव हैं। इस पड़ाव से पहले भी हम गुजर चुके हैं। पहले भी हम कई बार परीक्षा दे चुके हैं। जब ये विश्वास पैदा हो जाता है तो आने वाले एक्जाम के लिए ये अनुभव आपकी ताकत बन जाता है।
P3 मूवमेंट चलाने की है जरूरत
पीएम मोदी ने कहा कि हमें दुनिया में P3 movement चलाने की जरूरत है। P3 का मतलब है Pro-Planet -People। ये P3 movement से ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ेंगे, तो इससे हमें लाभ मिलेगा।
पढ़ाई करते हैं या Reel देखते हैं
ऑनलाइन पढ़ाई के बारे में बताते हुए PM मोदी ने बताया कि ”जब आप ऑनलाइन पढ़ाई करते हैं तो क्या आप सच में पढ़ाई करते हैं, या reel देखते हैं? दोष ऑनलाइन या ऑफलाइन का नहीं है। क्लासरूम में भी कई बार आपका शरीर क्लासरूम में होगा, आपकी आंखें टीचर की तरफ होंगी, लेकिन कान में एक भी बात नहीं जाती होगी, क्योंकि आपका दिमाग कहीं और होगा।
CM शिवराज ने किया ट्वीट
प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा’ में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल से सम्मिलित हुए हैं। इस दौरान मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नये, सशक्त, शिक्षित भारत का निर्माण हो रहा है। प्रधानमंत्री जी के समक्ष #ParikshaPeCharcha में विद्यार्थियों का आत्मविश्वास आत्ममुग्ध करने वाला है। नि:संदेह, यह कार्यक्रम भारत के बेटे-बेटियों के जीवन को नई दिशा देगा।
इसके बाद उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि मैं भी पढ़ाई पर चर्चा करुंगा। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के ओजस्वी विचारों ने आज आपको और हम सबको तृप्त कर दिया है। मैं उनके अमूल्य शब्दों के लिए आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने आज #ParikshaPeCharcha की है, जब नया सत्र प्रारंभ होगा, तो मैं अपने बेटे-बेटियों से ‘पढ़ाई पर चर्चा’ करूंगा।