नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी वेदांती महाराज के घर CM शिवराज ने दिए बुलडोजर चलाने का आदेश
मध्य प्रदेश के रीवा में सीताराम महाराज एक नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपों में गिरफ्तार हुआ है। मामला 29 मार्च को दर्ज हुआ था और वह फरार चल रहा था। पुलिस ने दबिश देकर उसे बुधवार शाम को गिरफ्तार किया। इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रीवा में आयोजित एक कार्यक्रम में कलेक्टर, एसपी और आईजी को सख्त नसीहत दी कि जो भी दोषी हो उसे छोड़ा न जाए।
बहन-बेटी की तरफ गलत नजर रखने वाले जमींदोज कर दिए जाएंगे- CM
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रीवा में एक कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले दिनों हुई एक घटना के बारे में मैंने आज पढ़ा है। वह घटना भी राजनिवास में हुई है। एक बात साफ सुन लें, बेटी के साथ किसी ने दुराचार किया तो किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा। पूरी तरह से कुचल दिया जाएगा। जो गुंडे-बदमाश हैं, जिन्होंने ऐसी हरकत की है, मैं कहना चाहता हूं कि कहां है कलेक्टर और एसपी? कहां है आईजी? यह बुलडोजर कब काम आएंगे? करो इन्हें जमींदोज। पूरी तरह से तोड़ दो ऐसे गुंडों और बदमाशों को… जो बहन-बेटी की तरफ गलत नजर उठाकर देखते हैं। यह भाजपा की सरकार है। मैं किसी भी गुंडे को बरदाश्त नहीं करूंगा। बेटियों की तरफ गलत नजर रखने वाले जमींदोज कर दिए जाएंगे। बुलडोजर चलेंगे और पूरी तरह से उन्हें तोड़ दिया जाएगा। उन्हें मध्य प्रदेश की धरती पर चैन से नहीं रहने दूंगा।