कव्वाल शरीफ परवाज खान को गिरफ्तार करने कानपुर पहुंची MP Police
पिछले दिनों कव्वाल शरीफ परवाज खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। जिसमें शरीफ परवाज खान देश के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देते हुए नजर आ रहे थे। आपत्तिजनक बयान के मामले में कहा कि कव्वाल के खिलाफ केस दर्ज हो चुका है। मध्य प्रदेश पुलिस की दो टीमें उन्हें राउंड अप करने के लिए कानपुर में हैं।
गृह मंत्री का बयान
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि कव्वाल शरीफ परवाज खान प्रकरण में केस दर्ज हो चुका है और हमारी पुलिस की दो टीमें उन्हें राउंड अप करने के लिए कानपुर में हैं। ऐसे लोगो से मेरा यही कहना है कि लेखक हो, गायक हो, शायर हो या कव्वाल, राष्ट्रविरोध का दिल से निकाल दें खयाल।
बीते कल महिला पत्रकार राणा अय्यूब को लंदन जाने से रोका गया था जिसके बाद राणा अय्यूब ट्विटर पर भी ट्रेंड हुआ था। अब इस पर कटाक्ष करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि टुकड़े-टुकड़े गैंग के समर्थक देश में अस्थिरता फैलाने की कोशिश करते हैं। महिला पत्रकार राणा अय्यूब ने अगर कुछ गलत नहीं किया है तो क्यों लंदन भाग रही थी? ऐसे लोग पकड़े जाने के डर से ही भागने की कोशिश करते हैं।