प्रमोद सावंत ने दूसरी बार ली गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ, PM मोदी सहित कई दिग्गज नेता हुए शामिल
प्रमोद सावंत ने आज 28 मार्च को दूसरी बार गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उन्हें राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई ने शपथ दिलाई। इस शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बोम्मई, उत्तराखंड के सीएम धामी और हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर शामिल हुए।
बता दें, मुख्यमंत्री पद की शपथ के साथ ही 8 मंत्रियों ने भी शपथ ली। 48 साल के प्रमोद सावंत उत्तरी गोवा के सांखालिम से विधायक हैं। साल 2017 में मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व की सरकार में उन्हें विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया था। पर्रिकर के निधन के बाद मार्च 2019 में उन्हें पहली बार मुख्यमंत्री बनाया गया था। गोवा में हाल ही में हुए चुनाव के नतीजों में बीजेपी को 20 सीटें मिली थी, वहीं तीन निर्दलीय विधायकों और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के दो विधायकों ने बीजेपी को समर्थन दिया है।