CM शिवराज ने MP की जनता को दी कई बड़ी सौगातें, जानिए आपके लिए क्या है खास
आज पचमढ़ी में चिंतन बैठक का दूसरा और आखिरी दिन है। मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक पचमढ़ी में निरंतर जारी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कैबिनेट की चिंतन बैठक चल चली। इस बैठक में आज भी कई घोषणाएं हुईं और कई महत्त्वपूर्ण विषयों पर विचार विमर्श हुआ।
मंथन का मुख्य उद्देश्य प्रदेश का विकास
सीएम शिवराज ने बैठक के दौरान कहा कि हमारे विचारों के मंथन का मुख्य उद्देश्य प्रदेश का विकास है। कैसे तेज गति से गुणवत्तापूर्ण काम हो सके और जनता के कल्याण की योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन हो, इस पर हमारा फोकस है। तीर्थदर्शन योजना मध्यप्रदेश ने प्रारंभ की और बाद में अलग-अलग राज्यों ने उसे अपनाया। यह योजना पुनः प्रारंभ हो रही है। 18 अप्रैल को प्रथम ट्रेन काशी विश्वनाथा के लिए जाएगी। इसमें मंत्रिमंडल के सदस्य भी जाएंगे। बुजुर्गों की सुविधा के लिए बस और दूरस्थ तीर्थस्थानों में वायुयान के माध्यम से तीर्थ दर्शन की व्यवस्था की जाएगी।
गरीब कल्याण अन्न योजना 6 महीने आगे बढ़ी
गरीबों के हित में बड़ा ऐलान करते हुए सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को छः महीने के लिए आगे बढ़ाया गया है। अब निःशुल्क राशन गरीबों को छः माह और मिलेगा। अन्नपूर्णा योजना का लाभ मिलाकर गरीबों को प्रतिमाह 10 किलो राशन मिलेगा। राशन की दुकानों पर कॉमन सर्विस सेंटर, एमपी ऑनलाइन वेन्डर, बिजनेस करेसपॉन्डेंस, बिजली बिल का भुगतान आदि की सेवायें भी दी जा सकेंगी।
2 मई को मनाया जाएगा लाड़ली लक्ष्मी दिवस
सीएम ने कहा कि 21 अप्रैल से कन्या विवाह योजना को नए स्वरूप में प्रारंभ किया जाएगा। इसमें कन्या विवाह की राशि को बढ़ाकर 55,000 रुपये किया जाएगा। लाड़ली लक्ष्मी योजना को देश के लगभग हर राज्य ने अपनाया था। अब लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 का शुभारंभ 2 मई को किया जाएगा। हर साल 2 मई को लाड़ली लक्ष्मी दिवस और 2 मई से 11 मई तक लाड़ली लक्ष्मी उत्सव आयोजित होगा। यह योजना बेटियों की उच्च शिक्षा, स्वावलंबन एवं आर्थिक सशक्तिकरण पर केंद्रित होगी।
जून से सीएम राइज़ स्कूल के भवन बनने होंगे शुरु
सीएम ने कहा कि 13 जून से 100 स्कूलों में सीएम राइज़ की अवधारणा के हिसाब से पढ़ाई शुरू होगी। सीएम राइज स्कूल के लिए अगर जरूरी होगा तो जमीन अधिग्रहित की जाएगी। शिक्षकों का परफ़ोर्मेंस ऑडिट होगा।
22 अप्रैल से मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक होगी शुरू
सीएम ने कहा कि प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों मे प्रत्येक 25,000 की जनसंख्या पर एक मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक खोला जाएगा, जिससे बड़े अस्पतालों में भीड़ कम हो। मेडिकल कॉलेजों को सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के रूप में विकसित किया जाएगा। 22 अप्रैल से मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक शुरू करेंगे। मई के महीने से हर जिले में स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे।
जल जीवन मिशन के लिए 6000 करोड़ की व्यवस्था
सीएम ने कहा कि जल जीवन मिशन के लिए हमने बजट में 6000 करोड़ की व्यवस्था की है बुरहानपुर जिले में हर घर में नल से जल की व्यवस्था हो गई है। इसका मैं लोकार्पण करूंगा। 3 तारीख को बुरहानपुर में, ऐसा जिला जहां हर घर नल से जल पहुंचा है, उसका उद्घाटन करेंगे।
मेडिकल की पढ़ाई हिन्दी में
सीएम ने मध्यप्रदेश पहला राज्य होगा, जहां मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में होगी। मध्यप्रदेश ऐसा पहला राज्य बनेगा जहाँ एमबीबीएस की पढ़ाई हिन्दी में प्रारंभ की जाएगी।
जलाभिषेक अभियान होगा प्रारंभ
सीएम ने पशुओं की बीमारी के इलाज के लिए वेटनरी टेलीमेडीसिन की व्यवस्था लागू की जायेगी। कृषि विज्ञान केंद्र पर विशेषज्ञ बैठाए जाएंगे, जिससे फसलों की बीमारी के लिए वो फोन पर परामर्श दे सकेंगे। जलाभिषेक अभियान 11 April से प्रारंभ किया जाएगा।ग्रामीण क्षेत्रों में लोक परिवहन सुविधाओं के विस्तार हेतु प्रदेश में अगले माह ग्रामीण परिवहन नीति लायी जाएगी। फसलों की बीमारी के लिए भी टेलीमेडिसिन योजना बनाई है।
‘मॉं तुझे प्रणाम’ फिर से होगा प्रारंभ
सीएम ने कहा कि हम देश की पहली एकीकृत नवीकरणीय ऊर्जा (सौर, जल, पवन) नीति बनाने जा रहे हैं। इसमे हाइड्रोजन आधारित क्लीन एनर्जी सहित सौर ऊर्जा के उत्पादन एवं भंडारण को बढ़ावा देने हेतु प्रावधान किए जा रहे हैं। प्रदेश में International Wildlife Conference आयोजित की जाएगी। युवाओं को सीमा पर भेजकर उनमें राष्ट्रप्रेम जगाने का कार्यक्रम ‘मॉं तुझे प्रणाम’ पुन: प्रारंभ किया जाएगा।
चिंतन शिविर में शिवराज सरकार के महत्वपूर्ण फैसले
- 18 अप्रैल से फिर शुरू होगी तीर्थ दर्शन योजना।
- 21 अप्रैल से नए स्वरूप में शुरू होगी कन्या विवाह योजना।
- कन्या विवाह योजना की राशि बढ़ाकर की 55 हजार
- 2 मई को होगा लाड़ली लक्ष्मी योजना-2 का भव्य शुभारंभ।
- हर वर्ष मनाया जायगा प्रदेशभर में लाड़ली लक्ष्मी उत्सव।
- हर गांव में लाड़ली लक्ष्मी क्लब गठित किए जाएंगे
- प्रदेश के शहरों में प्रारंभ होंगे गोबर-धन प्रोजेक्ट
- बुरहानपुर में 30 मार्च को होगा जल-महोत्सव
- साढ़े तीन सौ विद्यालयों में सीएम राइज स्कूल की परिकल्पना के आधार पर 13 जून से शिक्षण कार्य प्रारंभ।
- 11 अप्रैल से जलाभिषेक अभियान प्रारंभ किया जाएगा।
- मध्यप्रदेश में कक्षा 8 से आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का पाठ्यक्रम प्रारंभ होगा।
- शहरों में 25 हजार की आबादी पर खोला जाएगा मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक। 22 अप्रैल से होगा शुभारंभ।
- 14 अप्रैल,अंबेडकर जयंती पर भोपाल में होगा अनुसूचित जाति कल्याण पर केंद्रित कार्यक्रम।
- सागर और उज्जैन में कबीर महाकुंभ तथा इंदौर में वाल्मीकि महाकुंभ किया जाएगा।
आखिर में सीएम चौहान ने कहा किप्रभार के जिलों में और क्या किया जाना चाहिए, इस पर भी हम विचार कर रहे हैं। मंत्रिमंडल की बैठक अभी निरंतर जारी है। हम निरन्तर जनता के हित कार्यों को करते रहेंगे।