Russia ने अटलांटिक महासागर में की न्यूक्लियर सबमरीन की तैनाती, बढ़ी विश्वयुध्द की आशंका

रूस-यूक्रेन जंग के चलते आज 31 दिन बीत चुके। अभी तक दोनों देशों के बीच किसी प्रकार का तनाव कम होते नहीं दिख रहा।
आज रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने उत्तर अटलांटिक महासागर में परमाणु पनडुब्बियां उतार दी हैं। जो एक साथ 16 बैलिस्टिक मिसाइलें ले जाने में सक्षम हैं। पुतिन पहले ही न्यूक्लियर डिटरेंट फोर्सेज को अलर्ट पर रहने का आदेश दे चुके हैं। इनसे विश्व युद्ध कि संभावनाएं साफ नजर आती है। उधर, जर्मनी से 1,500 स्ट्रेला एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइलों और 100 MG3 मशीनगन्स की एक खेप यूक्रेन पहुंची है।

यूक्रेन में रूस के स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशन का पहला फेज खत्म हो चुका है। रूसी सैनिक अब यहां के पूर्वी डोनबास इलाके की आजादी पर फोकस करेंगे, जहां रूस समर्थित अलगाववादी 8 साल से लड़ रहे हैं। रूसी सेना के जनरल स्टाफ के सीनियर रिप्रेजेंटिटिव सर्गेई रुडस्कोई ने कहा,”यूक्रेनी आर्ड फोर्सेस की वॉर कैपिसिटी में काफी कमी आई है। इस वजह से हम अपने मुख्य लक्ष्य डोनबास की आजादी पर फोकस कर सकते हैं।” रूस जंग की शुरूआत में ही डोनबास के डोनेट्स्क और लुहान्स्क इलाके को स्वतंत्र देश की मान्यता दे चुका है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Open chat
Hello 👋
For more details contact us