Yogi मंत्रिमंडल की लिस्ट हुई जारी, दो डिप्टी सीएम लेंगे शपथ
योगी आदित्यनाथ आज दूसरी बार मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण करेंगे। लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शाम 4 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा। इस शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, डिप्टी सीएम शामिल होंगे। योगी मंत्रिमंडल के मंत्रियों की लिस्ट जारी हो गई है।
क्या है लिस्ट में खास
योगी के मन्त्रिमण्डल में कई नए नाम जुड़े हैं। बता दें, केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक उपमुख्यमंत्री होंगे। जितिन प्रसाद जो कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आये थे उनको भी योगी के मंत्रिमंडल में जगह मिली है।