MP : खरगोन के Aayush Kundal से मिले PM मोदी, भेंट की स्वामी विवेकानंद का पेंटिग
मध्यप्रदेश के युवा देश और दुनिया में प्रदेश का परचम लहरा रहे हैं। इसी कड़ी में दिव्यांग जन भी पीछे नहीं हैं। खरगोन के एक दिव्यांग बच्चे ने ऐसा काम किया जिसकी तारीफ किये बिना पीएम मोदी भी खुद को रोक न सके।
बता दें, खरगोन के दिव्यांग आयुष कुंडल ने अपनी पेंटिंग से सबका दिल जीत लिया है। आयुष कुंडल दिव्यांग होते हुए भी मेहनत करके पेंटिंग में महारथ हासिल की है। आयुष जब पीएम मोदी को स्वामी विवेकानंद की पेंटिंग की तस्वीर देने उनके पास पहुंचे तो पीएम मोदी ने ट्वीट के जरिये अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने लिखा- आज आयुष कुंडल से मिलना मेरे लिए एक अविस्मरणीय क्षण बन गया। आयुष ने जिस प्रकार पेंटिंग में महारत हासिल की और अपनी भावनाओं को पैर की उंगलियों से आकार दिया, वो हर किसी को प्रेरित करने वाला है। अनवरत प्रेरणा मिलती रहे, इसलिए मैं उन्हें ट्विटर पर फॉलो कर रहा हूं।
PM मोदी ने किया आग्रह
पीएम मोदी ने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि आप सभी से आग्रह करता हूं कि आप आयुष कुंडल की पेंटिंग को जरूर देखें। आयुष ने अपनी पेंटिंग के लिए एक यूट्यूब चैनल भी बनाया है, जिसमें उनकी जिंदगी के अलग-अलग रंग समाहित हैं। उनके चैनल का लिंक है।
सीएम शिवराज ने भी पीएम मोदी के ट्वीट को कोट करते हुए लिखा कि खरगोन के हमारे आयुष कुंडल ने अपनी पेंटिंग से सबका दिल जीत लिया है। निश्चय ही प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आशीर्वाद से आपका मनोबल और बढ़ा होगा। आप अपनी रचनात्मकता, सकारात्मकता एवं अद्वितीय कला से दुनिया को और सुंदर बनाते रहिये, आनंदित रहिये, शुभकामनाएं!