CM शिवराज की चौथी पारी के पूरे हुए 2 साल, विशाल कार्यक्रम होगा आयोजित
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मुख्यमंत्री बनने की चौथी पारी के दो साल पूर्ण हो गए हैं। आज से दो साल पहले 23 मार्च 2020 को शिवराज सिंह चौहान ने चौथी बार CM पद की शपथ ली थी। भाजपा के मंत्री, विधायक और कार्यकर्ता धूम धाम से उत्साह के साथ इस उपलब्धि को मना रहे हैं। इस दौरान आज से शुरू हुए 12-14 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण अभियान का शुभारंभ करने सीएम शिवराज पहुंचे। दो वर्ष पूर्ण होने पर 23 मार्च को यहां नरेला विधानसभा क्षेत्र के छोला इलाके में टेकरी हनुमान मंदिर के पीछे चांदबाड़ी मैदान में शाम पांच बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में विशाल कार्यक्रम होगा।
स्वामी अवधेशानंद की मुख्यमंत्री को शुभकामनाएं
स्वामी अवधेशानंद ने मुख्यमंत्री को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान जी के 2 वर्ष के कार्यकाल की संपन्नता से मैं आनंदित हूं। उनके कार्य और उसकी सुगंध सर्वत्र सभी को आकर्षित कर रहे हैं। वे एक आध्यात्मिक अंताकरण के प्राणी हैं, एक ऐसे दिव्य पुरुष भी हैं जिनमें एक अच्छा शासक, कुशल प्रशासक और सभ्य उपासक दिखाई देता है। सिंहस्थ कुंभ के मेले में भी उनका जो एक आध्यात्मिक रूप दिखाई दिया की जिस ढंग से वे संतों की सेवा में थे। नर्मदा के तट पर उन्होंने संकल्प लिया एकात्म यात्रा निकाली और 25 करोड़ पेड़ 1 दिन में लगाए प्रकृति पर्यावरण के रक्षण संवर्धन के लिए जिस प्रकार उनका एक अधुद्रत है, प्रतिदिन वृक्षारोपण का हर दिन वह वृक्ष लगाते हैं। इससे संदेश जाता है, की इस धरती पर जो भयानक कार्बन का उत्सर्जन है,उस बड़ी समस्या उस चुनौती का एकमात्र उपाय वृक्ष लगाना है। उनके व्यक्तित्व में सरलता है, विनम्रता है, वे परमार्थिक प्रवृत्तियों का अनुप्रयोग करते रहते हैं। निरंतर उनमें एक परोपकार की भावना भी देखी जा सकती हैं,वे थोड़ा हटकर हैं,सामान्य जनों के बीच में पहुंच जाएंगे । उनमें विनम्रता के साथ- साथ में एक ऐसा व्यक्तित्व देखा जा सकता है कि वे सक्रिय हैं और सुलभ हैं।
सारंग ने दी जानकारी
प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने मीडिया को बताया, ”शिवराज सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर 23 मार्च को यहां नरेला विधानसभा क्षेत्र के छोला इलाके में टेकरी हनुमान मंदिर के पीछे चांदबाड़ी मैदान में शाम पांच बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की गरिमामयी उपस्थिति में विशाल कार्यक्रम होगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री चौहान विभिन्न योजनाओं की सौगात भी प्रदेश वासियों को दे सकते हैं।